10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा से वंचित हुए दर्जनों बीसी

परीक्षा से वंचित हुए दर्जनों बीसी – एडमिट कार्ड व पहचान पत्र में नाम में अंतर के कारण नहीं मिली इंट्री – आइआइबीएफ द्वारा बीसी की ली जा रही थी परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बीसी/बीएफ (बिजनेस कॉरसपांडेंट) की शनिवार को ऑनलाइन परीक्षा जूरन छपरा स्थित चेतन साधन इंस्टीच्यूट में हुई. इसमें कुछ […]

परीक्षा से वंचित हुए दर्जनों बीसी – एडमिट कार्ड व पहचान पत्र में नाम में अंतर के कारण नहीं मिली इंट्री – आइआइबीएफ द्वारा बीसी की ली जा रही थी परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बीसी/बीएफ (बिजनेस कॉरसपांडेंट) की शनिवार को ऑनलाइन परीक्षा जूरन छपरा स्थित चेतन साधन इंस्टीच्यूट में हुई. इसमें कुछ बीसी को उनके पास आधार कार्ड व अन्य कागजात में नाम के अंतर होने के कारण प्रवेश नहीं मिला. इससे वे परीक्षा से वंचित हो गये. इसको लेकर ग्रामीण बैंक प. चंपारण के वित्तीय सलाहकार रोहित राज व नोडल ऑफिसर एफआइ कुंदन कुमार ने बैंक प्रबंधन से इसकी शिकायत की. बताया कि उनके क्षेत्र के 33 बीसी व दूसरे क्षेत्र के भी दर्जनों बीसी इसी कारण परीक्षा नहीं दे पाये. इनका आरोप था कि परीक्षा सेंटर में सिस्टम की कमी के कारण पहले चरण वाले को दूसरे चरण और दूसरे चरण वाले को तीसरे चरण में आने को कहा गया. इस परेशानी को लेकर इन दोनों ने सेंटर पर मौजूद प्रबंधन को भी इसकी शिकायत की, लेकिन इनकी शिकायत पर कोई अमल नहीं किया गया. इन्होंने ग्रामीण बैंक के हेड ऑफिस में इसकी शिकायत की. परीक्षा समन्वय ने बताया की आयोजन इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग फिनांस (आइआइबीएफ) की ओर से किया गया. इसमें तीन चरण 10-12 बजे, 12:30-2:30 बजे तथा 3:00 से 5:00 बजे तक परीक्षा हुई. इसमें विभिन्न बैंक के विभिन्न जिलों से आये 640 बीसी की ऑनलाइन परीक्षा होनी थी. एक पाली में 214 बीसी के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन बीसी को सही ढंग से कंप्यूटर चलाने नहीं आ रहा था जिस कारण उनके सिस्टम में बीच में ही उनकी गलती के कारण बंद हो गये. इसे बाद में हेड ऑफिस से ऑर्डर लेने के बाद चालू कराया गया. कुछ बीसी अपने एडमिट कार्ड के साथ जो पहचान पत्र लाये थे, उसमें गलती थी. इस कारण उन्हें इंट्री नहीं मिली. बहुत से बीसी स्कैन किये हुए आधार कार्ड लेकर आये थे जिन्हें अंदर नहीं आने दिया गया. ::: बयान :::परीक्षा सेंटर पर कंप्यूटर सिस्टम की कोई कमी नहीं थी. बीसी को ऑनलाइन परीक्षा की सही ढंग से प्रशिक्षण नहीं दिया गया इसलिए उन्हें परेशानी हुई. आइआइबीएफ द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बीसी के पहचान की पत्र की जांच हुई. – रवि उपाध्याय, परीक्षा समन्वयक आइआइबीएफ बीसी को लेकर यह परीक्षा ले रहा है. बैंक प्रबंधन की ओर से बीसी को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मामले को लेकर आइआइबीएफ से संपर्क व जांच कर मामले का समाधान किया जायेगा. – बीएस हरिलाल, अध्यक्ष, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें