21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के लिए बाजार में आया शरबती गेहूं…

छठ के लिए बाजार में आया शरबती गेहूं…- प्रसाद के लिए बढ़ी गेहूं की मांग, ग्राहक नहीं देख रहे कीमतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ के प्रसाद के लिए बाजार में शरबती गेहूं उपलब्ध है. मध्य प्रदेश से मंगाया गया यह गेहूं बाजार में 32 रुपये किलो उपलब्ध है. गेहूं की खासियत है कि इसके दाने बड़े-बड़े […]

छठ के लिए बाजार में आया शरबती गेहूं…- प्रसाद के लिए बढ़ी गेहूं की मांग, ग्राहक नहीं देख रहे कीमतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ के प्रसाद के लिए बाजार में शरबती गेहूं उपलब्ध है. मध्य प्रदेश से मंगाया गया यह गेहूं बाजार में 32 रुपये किलो उपलब्ध है. गेहूं की खासियत है कि इसके दाने बड़े-बड़े हैं. गेहूं एकदम साफ है. गोला मंडी बाजार में इस गेहूं के आने के बाद इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है. लोग प्रसाद के लिए इस गेहूं की खरीद कर रहे हैं. दुकानदार नवीन ने बताया कि छठ के लिए ही हमलोग यह गेहूं मंगाते हैं. बाद में यह गेहूं नहीं बिकता है. पिछले साल 20 बोरा मंगाये थे, लेकिन वह जल्दी ही बिक गया. इसलिए इस बार तीस बोरा मंगवाये हैं……………………………………….साड़ी व पूजन सामग्री का वितरणमुजफ्फरपुर. छठ व्रतियों के बीच शुक्रवार को साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. निषाद समाज की ओर से दाउदपुर कोठी के समीप रंजीत कुमार सहनी के आवास पर 100 व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर महावीर सहनी, विनोद कुमार, ब्रजेश सहनी, प्रो जयनंदन सहनी, संजीत कुमार, गौरी शंकर सहनी, रामपूजन सहनी सहित कई लोग मौजूद थे……………………………………………………रामभजन पोखर में होगी अर्घ की व्यवस्थामुजफ्फरपुर. छठ व्रतियों की पूजा के लिए रामभजन पोखर में सारी व्यवस्था की जायेगी. यहां पूजा के लिए आने वाले व्रतियों को अर्घ देने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए रामभजन संकीर्तन आश्रम नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को संस्था की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया. पोखर के संरक्षण का दायित्व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद को दिया गया. बैठक की अध्यक्षता सेवइत वीणा देवी ने की. इस मौके पर अच्छे लाल पूर्वे, प्रो विभा कुमारी, गोपीकिशन, अमरनाथ प्रसाद, बृज किशोर सिंह, महेश चंद्र सहित कई सदस्य शामिल थे……………………………………..छठ व्रतियों के लिए तैयार हो रहा साहू पोखरमुजफ्फरपुर. छठ व्रतियों के अर्घ के लिए साहू पोखर को तैयार किया जायेगा. यहां व्रतियों के अर्घ के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी. यह निर्णय शुक्रवार को भारतीय सेवा दल व साहू पोखर पूजा समिति ने बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता प्रभात कुमार ने कहा कि यहां छठ व्रतियों को समिति की ओर से नि:शुल्क दूध उपलब्ध कराया जायेगा. पर्व को लेकर तीनों मंदिरों को सजाया जायेगा. मुख्य द्वार पर एलइडी लाइट से गेट सजाया जायेगा. समिति के सचिव विक्रम कुमार ने कहा कि इस बार छठ पूजा की व्यवस्स्था संभालने के लिए साहू पोखर के आसपास समिति के सदस्य आइकार्ड में रहेंगे. पुलिस प्रशासन उनकी सहायता करेगी. बैठक में संरक्षक संजीव चौहान, महंत पवन दास, गौतम कुमार, सन्नी कुमार, राकेश तिवारी, बबलू खान व राकेश तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे. साहू पोखर पर नहीं होगी आतिशबाजीछठ के मौके पर साहू पोखर पर आतिशबाजी नहीं होगी. जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद पूजा समिति ने संध्या व सुबह के अर्घ के समय आतिशबाजी नहीं करने का निर्णय लिया है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन साहू पोखर में रावण दहन होगा. इसमें मुख्य अतिथि एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे……………………………………………..पड़ाव पोखर पर दिखेगी मनमोहक आतिशबाजीमुजफ्फरपुर. छठ पूजा के लिए पड़ाव पोखर को तैयार किया जा रहा है. पड़ाव पोखर पूजा समिति के लोग पोखर में चूना व फिटकरी डाल कर पोखर को साफ करा रहे हैं. इस कार्य में नगर निगम के कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है. इस बार यहां सुबह के अर्घ के समय आतिशबाजी की व्यवस्था की गयी है. समिति की ओर से बनारस के कलाकारों को बुलाया गया है. वे आधा घंटा तक झूमर सहित अन्य आकर्षक आतिशबाजी दिखायेंगे. इसके बाद यहां रावण का पुतला दहन किया जायेगा. समिति के मीडिया प्रभारी राकेश पटेल ने कहा कि पड़ाव पोखर के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार बनाया जा रहा है. इसके लिए कोलकाता के कारीगर को बुलाया गया है. इसके अलावा व्रतियों की सुविधा के लिए समिति के सदस्य हर जगह पर मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें