मुजफ्फरपुर: 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस के एसी बोगी में अपराधियों के सूचना पर मंगलवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. बताया जाता है कि जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी सोनपुर में दिल्ली से लौटने वाली वैशाली एक्सप्रेस के एसी बोगी में अपराधी सवार होंगे.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पुलिस टीम के साथ पवन एक्सप्रेस से हाजीपुर की ओर रवाना हो गये. इधर, सोनपुर में करीब डेढ़ घंटे तक वैशाली एक्सप्रेस को रोक कर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एसी में सवार यात्रियों की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की गयी. हालांकि इस दौरान जीआरपी को सफलता हाथ नहीं लगी.
शाम साढ़े पांच बजे के करीब वैशाली एक्सप्रेस को सोनपुर से अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया. बताया जाता है कि हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक वैशाली के एसी बोगी में 50 से अधिक पुलिस कर्मी सवार थे. वैशाली में अपराधियों के सवार होने की सूचना पर रेल एसपी विनोद कुमार व डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार भी जंकशन पर पहुंच गये. शाम सात बजे के करीब ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकते ही एसी बोगी के समीप दर्जनों पुलिस तैनात थे. डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने बताया कि छठ पर्व पर दूर-दराज से लौटने वाली ट्रेनों के लिए रूटीन जांच थी.
यात्रियों के बीच दहशत : वैशाली एक्सप्रेस के थ्री एसी के कोच बी-2 में सवार यात्रियों ने बताया कि सोनपुर से मुजफ्फरपुर आने में ट्रेन को करीब तीन घंटे लग गये. पुलिस वाले यह भी नहीं बता रहे थे कि आखिर चेकिंग क्यों की जा रही है. एक समय यात्रियों को लगा कि कहीं ट्रेन में बम की तो सूचना नहीं है. पुलिस कर्मी से पूछने पर भी वे कुछ नहीं बता रहे थे.