मुजफ्फरपुर: एक ओर छठ पर्व के लिए साहू पोखर से पानी खींचा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पानी निगम प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. साहु पोखर से निकलने वाला पानी गरीब स्थान रोड में जमा हो गया है. पिछले दो दिनों से मंदिर के सामने की सड़क बिन बरसात पानी से लबालब है. आसपास के मोहल्लों में भी पानी घुसने से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
जलजमाव के कारण पिछले दो दिनों से श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छठ पर्व के लिए पंपिंग सेट लगा कर साहु पोखर से पानी निकाला जा रहा है.
नाला जाम होने के कारण पोखर से निकलने वाला पानी गरीब स्थान रोड में जमा हो गया है. मंगलवार को भी साहू पोखर से पानी निकाला जा रहा था. इस कारण धीरे-धीरे मंदिर के पास पानी बढ़ता जा रहा है.
बुधवार से छठ पर्व शुरू हो जायेगा, ऐसे में मंदिर के पास से पानी की निकासी कराना निगम के लिए चुनौती भरा होगा. दुकानदारों ने बताया कि नारकीय स्थिति होने के कारण ग्राहकों की संख्या भी कम हो गयी है. कारोबार प्रभावित हो रहा है.