मुजफ्फरपुर: नगर थाने पर मंगलवार को छठ पूजा व मुहर्रम को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जदयू नेता इरशाद हसन गुड्ड ने कहा कि छठ व्रतियों को घाट तक जाने में तकलीफ नहीं हो, इसलिए ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए. वहीं लोजपा नेता वसीउल हक रिजवी ने कहा कि आम नागरिक के सहयोग के साथ घाट पर विशेष चौकसी बरती जानी चाहिए.
साथ ही स्थानीय लोगों की भी समिति का गठन होना चाहिए. बैठक के दौरान शाहिद इकबाल मुन्ना ने कहा कि छठ घाट की खरीद-ब्रिकी पर हर हाल में रोक लगे. प्रत्येक साल घाट बेचने की सूचना मिलती है. इसके लिए पुलिस प्रशासन को चुस्त होना पड़ेगा, ताकि घाट बेचने वालों पर कार्रवाई हो सके. उन्होंने घाट पर सीसी टीवी कैमरा लगाने का भी सुझाव दिया. वार्ड पार्षद रानी बेगम ने कहा कि घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी के साथ एनसीसी व स्काउट के लड़कों का भी सहयोग लिया जा सकता है. नगर निगम से पानी के साथ
मेडिकल टीम भी तैनाती होनी चाहिए. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ,सामाजिक कार्यकर्ता पाले खान, पार्षद शीतल गुप्ता, त्रिभुवन राय, संतोष कुमार, जगन्नाथ राय, प्रेमा देवी, रागिनी देवी, ममता सिंह, रेयाज अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे.