मुजफ्फरपुर: सदर थाना के भिखनपुरा गांव में प्रोफेसर डाॅ राजीव के घर पर दो अज्ञात युवकों ने गुरुवार की रात बम फेंका. डाॅ राजीव के घर पर बम फेंकने की यह घटना लगातार दूसरे दिन हुई है. दीपावली की रात भी उनके घर पर बम फेंका गया था. इस घटना से डाॅ राजीव का परिवार दहशत में है. उन्होंने इस घटना की सूचना एसएसपी व सदर पुलिस काे दी है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की.
दो दिनों से लगातार हो रही है बमबारी
भिखनपुरा उत्तरी टोला स्थित प्रोफेसर डाॅ राजीव के परिजन दहशत में हैं. उनके घर पर लगातार दो दिनों से बमबारी हो रही है. लेकिन इसके कारण की जानकारी उन्हें नहीं है. डाॅ राजीव ने बताया कि दीपावली की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके घर के दरवाजे पर बम फेंका गया. उन्होंने इस घटना को दीपावली से जोड़कर देखा. लेकिन गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके घर के पास पहुंच कर बम से हमला किया. बम उनके घर के दीवार पर फटा. बम फटने की आवाज पर उन्होंने जब खिड़की खोलकर देखा तो बाइक से दो युवक भाग रहे थे.
नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत की थी. डॉ राजीव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने पुलिस पदाधिकारियाें से उनके घर के समीप ब्रह्मस्थान व एक लाइन होटल पर अज्ञात युवकों के नशे की हालत में देर रात तक जमे रहने की शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने उक्त लाइन होटल व आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी थी. इससे वहां जुटने वाले असामाजिक तत्वों को परेशानी हो रही थी.
एसएसपी व सदर पुलिस को दी सूचना. बमबाजी की घटना से भयभीत डॉ राजीव ने इसकी सूचना एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा व सदर पुलिस को दी. सदर थाना के अवर निरीक्षक धनंजय शर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की.