7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से छेड़छाड़ की तो बज उठेगा सायरन

एटीएम से छेड़छाड़ की तो बज उठेगा सायरन – बैंक मॉनिटरिंग सेल सहित स्थानीय पुुलिस पदाधिकारी को मिलेगा एसएमएस- एसएमएस में एटीएम लोकेशन की रहेगी पूरी डिटेल- दो लोगों के अंदर जाने पर एक व्यक्ति को बाहर जाने की आवाज सुनाई देगी – एटीएम परिसर के अंदर ठगी की घटना पर लगेगी रोक संवाददाता, मुजफ्फरपुर […]

एटीएम से छेड़छाड़ की तो बज उठेगा सायरन – बैंक मॉनिटरिंग सेल सहित स्थानीय पुुलिस पदाधिकारी को मिलेगा एसएमएस- एसएमएस में एटीएम लोकेशन की रहेगी पूरी डिटेल- दो लोगों के अंदर जाने पर एक व्यक्ति को बाहर जाने की आवाज सुनाई देगी – एटीएम परिसर के अंदर ठगी की घटना पर लगेगी रोक संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब एटीएम से अगर कोई छेड़छाड़ करता है तो एटीएम से तेज सायरन बजने लगेगा. साथ ही इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से बैंक के हेड ऑफिस, स्थानीय एटीएम मॉनिटरिंग सेल के अधिकारी, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी मिलेगी. एसएमएस में एटीएम के लोकेशन का पूरा डिटेल रहेगा. इसके अलावा एक से अधिक व्यक्ति एटीएम परिसर में पैसे निकालने जाते हैं तो एटीएम रूम में आपको आवाज सुनाई देगी कि एक व्यक्ति बाहर चले जाये. हेड कंट्रोलिंग ऑफिस को इसकी पूरी जानकारी होगी. एसबीआइ अंचल के 11 जिलों में स्थित 23 एटीएम में इस विशेष इ-सर्विलांस को सेट किया गया है. फिलहाल ट्रायल के तौर पर बैंक प्रबंधन इसे बैंक के अधीन एटीएम में इस सर्विस को शुरू किया है. बेहतर रेस्पॉस मिलने पर इसे बैंक प्रबंधन के अधीन तथा निजी एजेंसी के हवाले सभी एटीएम को इससे जोड़ दिया जायेगा. इन सभी एटीएम के लोकेशन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोपनीय रखा गया है. बैंक अधिकारियों की माने तो जब यह प्रयास पूरी तरह सफल हो जायेगा तो इस सेवा से सभी एटीएम को जोड़ दिया जायेगा. आरबीआइ के नये निर्णय के अनुसार गार्ड रहित एटीएम को लेकर यह व्यवस्था की गयी है. ये होगा फायदाइस नयी तकनीक से बैंकों को एटीएम पर गार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी. एटीएम से कैश निकालने के अलावा किसी प्रकार की एटीएम में छेड़छाड़ का प्रयास होता है तो सायरन व एसएमएस से इसकी पूरी जानकारी मिलेगी. सायरन की आवाज इतनी तेज होगी कि आसपास के लोगों को भी इसकी आवाज साफ सुनाई देगी. ऐसे में आसपास के लोग भी सायरन की आवाज सुनकर पुलिस को फोन करेंगे. एसबीआइ प्रबंधन ने फिलहाल यह सुविधा गार्ड वाले एटीएम में की है. धीरे-धीरे इस सेवा से सभी एटीएम को जोड़ दिया जायेगा.::: बयान :::एसबीआइ प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस नयी तकनीक को एटीएम से जोड़ रहा है ताकि बैंक प्रबंधक अपने ग्राहकों को बेहतर व सुरक्षित एटीएम सेवा प्रदान कर सके. मुंबई स्थित हेड ऑफिस में स्पेशल सेल इसकी निगरानी करेगा. – मनोज मेहरोत्रा, डीजीएम, एसबीआइ मुजफ्फरपुर अंचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें