मुजफ्फरपुर: जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल सहनी ने एयर टिकट फर्जीवाड़ा मामले में खुद को पाक – साफ बताते हुए कहा कि मुङो राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. मैं जमीन बेच कर गरीब गुरबों की राजनीति करने वाला व्यक्ति हूं.
मेरे बैंक खाते या घर से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे एयर टिकट कूपन का दुरुपयोग करने में मेरी संलिप्तता सामने आयी हो. सोमवार को ब्रह्नापुरा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में सांसद ने सीबीआइ की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ही मामले में दो तरह का कानून अपनाया गया है. फर्जी वायु यात्र मामले में आरोपित अन्य पांच सांसद (नाम गिनाते हुए ) पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई, जबकि एक सांसद के बैंक खाते से एयर टिकट का पैसा भी लौटाया गया है.
जबकि मेरे दिल्ली व मुजफ्फरपुर आवास पर छापेमारी हुई है. हालांकि सांसद ने माना कि एयर टिकट फर्जीवाड़ा का दिल्ली में बड़ा रैकैट चल रहा है. टिकट का फर्जीवाड़ा करने पर 50-50 का सौदा तय होता है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. श्री सहनी ने कहा कि अभी तक सीबीआइ द्वारा उनपर प्राथमिकी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मौके पर किशन चौधरी, लाल बाबू गोप, प्रो देवेंद्र यादव, अमरनाथ चंद्रवशी, प्रिन्सु मोदी आदि उपस्थित थे.