7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 120 मजिस्ट्रेट होंगे तैनात

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम. धनतेरस व दीपावली को लेकर डीएम व एसएसपी ने दिये कई निर्देश मुजफ्फरपुर : नौ को धनतेरस और 11 को दीपावली पर्व मनाया जायेगा. जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला दंडाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट व […]

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम. धनतेरस व दीपावली को लेकर डीएम व एसएसपी ने दिये कई निर्देश
मुजफ्फरपुर : नौ को धनतेरस और 11 को दीपावली पर्व मनाया जायेगा. जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला दंडाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
इसमें 120 मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है. इन सभी को प्रतिनियुक्त स्थल पर 9 नवंबर की सुबह से छह बजे से 12 नवंबर की सुबह 6 बजे तक ड‍्यूटी पर तैनात रहना है. वहीं समाहरणालय परिसर स्थित पीआइआर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो नौ नवंबर की सुबह 6 बजे से कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का नंबर 0621-2212377, 2216275 है.
नियंत्रण कक्ष में तैनात मजिस्ट्रेट सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट से पूरे जिले की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे. शाम सात बजे तक प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट डीएम व एसएसपी के संयुक्त हस्ताक्षर कराते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव, पटना पुलिस विशेष शाखा को भेजेंगे. साथ ही इसकी प्रतिलिपि प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी को भेजेंगे.
नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी किसी प्रकार के गंभीर घटना व तनाव आदि की सूचना अविलंब डीएम, एसएसपी, एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को देंगे. पीआइआर में सार्जेंट मेजर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्त करेंगे. वहीं सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के थानों से निरतंर संपर्क में रहते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वहीं सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश
दीपावली के दौरान किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए सीएस को निर्देश दिये गये हैं कि वे सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में डॉक्टरों की जिम्मेदारी निर्धारित करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके. वहीं जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी दमकलों को हमेशा तैयार रखें. छाता बाजार पटाखा मंडी व पीआइआर के पास एक-एक दमकल यूनिट की प्रतिनियुक्ति करें ताकि आवश्यकता अनुसार इसका इस्तेमाल हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें