ब्राह्मण महासभा की बैठक में मालवीय जयंती पर चर्चासंवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्राह्मण महासभा की बैठक शनिवार को प्रदेश महामंत्री सह उत्तर बिहार के प्रभारी पंडित कमलापति त्रिपाठी के सत्संग नगर कोल्हुआ स्थित आवास सुमंगल पर बैठक हुई. इसमें 25 दिसंबर पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पर चर्चा की गई. अध्यक्षता करते हुए डॉ शिवदास पांडेय ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि हम एकजुट है. पं विष्णुकांत झा ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं, बल्कि संस्कार है. प्रदेश महामंत्री पं त्रिपाठी ने 25 दिसंबर को मालवीय जी की जयंती पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया. संचालन जिला संयोजक पंडित परशुराम झा ने किया. बैठक में पूर्व जिला पार्षद अनिल कुमार चौबे, अविनाश तिवारी, आलोक उपाध्याय, रजनीश चौबे, वेदप्रकाश पांडेय, राधेश्याम द्विवेदी, परमानंद चौबे, दिवाकर उपाध्याय, संजय पाठक, अमरेश तिवारी, विकास दिक्षित, अवनीश चौबे, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, पशुपति कुमार झा आदि ने विचार व्यक्त किया. गरीब नाथ मंदिर के प्रशासन पंडित विनय पाठक ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि सभी बुद्धिजीवी समाज को दिशा देने के लिए एक मंच पर आ रहे हैं.
Advertisement
ब्राह्मण महासभा की बैठक में मालवीय जयंती पर चर्चा
ब्राह्मण महासभा की बैठक में मालवीय जयंती पर चर्चासंवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्राह्मण महासभा की बैठक शनिवार को प्रदेश महामंत्री सह उत्तर बिहार के प्रभारी पंडित कमलापति त्रिपाठी के सत्संग नगर कोल्हुआ स्थित आवास सुमंगल पर बैठक हुई. इसमें 25 दिसंबर पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पर चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement