18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको फ्रेंडली अभियान में जुड़ा रोटरी क्लब

इको फ्रेंडली अभियान में जुड़ा रोटरी क्लबप्रभात खबर की पहल पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथलोगों के बीच चलायी जायेगी जागरूकता, मनेगी प्रदूषण मुक्त दीपावलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान में धीरे-धीरे लोगाें का कारवां बढ़ता जा रहा है. प्रभात खबर की पहल पर शनिवार को […]

इको फ्रेंडली अभियान में जुड़ा रोटरी क्लबप्रभात खबर की पहल पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथलोगों के बीच चलायी जायेगी जागरूकता, मनेगी प्रदूषण मुक्त दीपावलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान में धीरे-धीरे लोगाें का कारवां बढ़ता जा रहा है. प्रभात खबर की पहल पर शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे लोगाें को पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से दीवाली मनाने के लिए जागरूक करेंगे. सदस्यों का कहना था कि जब तक हम सभी स्वस्स्थ दीवाली मनाने के अभियान में नहीं जुड़ेंगे, हमारा शहर प्रदूषण मुक्त नहीं हो सकता. स्वस्थ दीवाली के लिए जरूरी है कि हम सभी अपनी मानसिकता में बदलाव लाये. किरोसिन के दीये नहीं जलाये. बच्चों को पटाखे नहीं दे. यहां प्रस्तुत है लोगों के विचार :गौतम केजरीवाल: दीवाली घर से ज्यादा मन की सफाई का त्योहार है. हम सभी घर के साथ अपने मन की सफाई का भी ख्याल रखें. लोगों के बीच खुशियां बांटे. किरोसिन के दीये व पटाखों से परहेज करें. इससे फायदा नहीं, नुकसान ज्यादा है. लोगों के बीच खुशियां बांटना ही हमारा मूल मकसद होना चाहिए. डॉ एचएन भारद्वाज : जब हमारा समाज प्रदूषण मुक्त रहेगा तभी हम स्वस्थ समाज की बात कर सकते हैं. हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हमलोग स्वस्स्थ दीवाली मनायेंगे व लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे. घर की सफाई के अलावा बाहर की सफाई का विशेष ख्याल रखेंगे. ऐसा करने से शहरवासियों की दीवाली स्वच्छ होगी.संजीव कुमार ठाकुर : हम सभी रोटरी क्लब से लोगाें को यह संदेश दे रहे हैं कि वे इस पर्व में प्रदूषण नहीं फैलाये. बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर उनके चेहरे पर खुशियां लाना ही हमारा उद्देश्य है. हम सभी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इको फ्रेंडली दीवाली तभी हो सकती है, जब हमलोग किरोसिन व पटाखें नहीं चलाये.डॉ विजया भारद्वाज : हमलोगों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनानी चाहिए. तभी हमारा शहर स्वच्छ रह सकता है व हम सभी बीमारियों से बच सकते हैं. हमलोगों को यह संदेश हरेक लोगों तक पहुंचाना चाहिए. लोगों की जागरूकता से ही हमारे शहर में इको फ्रेंडली दीवाली का माहौल बनेगा. अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस कार्य में लगना चाहिए. तभी हमारा शहर स्वस्थ रहेगा.डॉ शोभा रानी मिश्रा : हमें स्वस्स्थ व प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. हमलोग यह काम क्लब से करेंगे. लोगों को बतायेंगे कि किरोसिन व पटाखों से क्या नुकसान है. हमलोगों को परंपरा के अनुसार पर्व मनाना चाहिए. भले एक ही दीया जले लेकिन वह सरसो के तेल का हो. हमलोग इसके लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे.डॉ शशांक : दीवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन लोगों के जीवन में खुशी तभी आ सकती है, जब हमलोग एकमत होकर शहर को प्रदूषण मुक्त रखे. एक दिन दीवाली के मौके पर शहर को प्रदूषित करने का खामियाजा हमें लंबे समय तक उठाना पड़ेगा. शहर प्रदूषित होगा तो लोग बीमार पड़ेंगे. इसलिए हम सभी संकल्प ले कि शहर को प्रदूषण से बचायेंगे.रजनीश कुमार . शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हमलोग संकल्प लेकर दीवाली मनाये. क्लब की ओर से चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान में मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा. लोगाें को भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए. समाज के प्रबुद्ध वर्ग इस जागरूकता अभियान में साथ दे तो हम शहर को प्रदूषित होने से बचा पायेंगे. डॉ पुष्पांशु : एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते हमार यह कर्तव्य होना चाहिए कि हमलोग शहर को प्रदूषण से बचाये. इसके लिए हमलोग जागरूकता अभियान चलायेंगे. लोगाें को जागरूक करेंगे, यह हमारा कर्तव्य है. समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए.डॉ जलेश्वर प्रसाद : शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का हम सभी का प्रयास जरूर रंग लायेगा. हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे. इस बार रोटरी की ओर से हमलोग एक दूसरे को संदेश भी देंगे. जिससे लोगों में जागरूकता आये. हर आदमी यह काम करे, तभी हमारा शहर प्रदूषण मुक्त बन सकता है. स्वच्छ वातावरण में दीवाली मने तो हम सभी के लिए बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें