मुजफ्फरपुर : दीपावली व छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई व लाइटिंग के मुद्दे पर शुक्रवार को मेयर की आेर से बुलायी गयी बैठक में कुछ पार्षद भड़क गये. पार्षदों का आरोप था कि बार-बार बैठक बुलायी जाती है.
इसमें लोगों से जुड़े मुद्दे भी जोर-शोर से उठते हैं, लेकिन जो समयसीमा तय की जाती है, उसमें नगर निगम काम को पूरा नहीं करता है. कुछ खास वार्ड में ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था व खराब वैपर लाइट की मरम्मत की जा रही है.
यह कहते हुए पार्षद रामनाथ गुप्ता, उमेश पासवान, सीमा कुमारी समेत अन्य पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. मेयर वर्षा सिंह ने पार्षदों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद मेयर ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को खराब वैपर लाइट को बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. दीपावली से पहले ज्यादा से ज्यादा खराब वैपर लाइट बन जाएं, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि जिस वार्ड में टीम जायेगी, वहां के पार्षद से संपर्क कर पहले जहां आवश्यकता है, उन लाइटों की मरम्मत की जायेगी.