10 तक जमा करें यू-डायस रिपोर्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के सभी विद्यालयों को निर्धारित फॉरमेट पर यू-डायस रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया है. वहीं प्राइवेट विद्यालयों को 14 नवंबर तक का मौका दिया गया है. डीपीओ बिहार शिक्षा परियोजना नीता कुमारी पांडेय ने पत्र जारी कर कहा कि निर्धारित समय तक यू-डायस फॉरमेट पर विद्यालय से संबंधित सभी सूचनाएं नहीं दी गयीं, तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यू-डायस फॉरमेट पर विद्यालयों से जुड़ी सभी जानकारी देनी है. इसके लिए पहले ही बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से सभी प्रधानाध्यापकों व बीआरसी-सीआरसी समन्वयकों का प्रशिक्षण हो चुका है. फॉरमेट पर स्कूल में उपलब्ध संसाधनों से लेकर छात्र-छात्राओं की संख्या सहित सारी सूचनाएं देनी हैं. पहले 31 सितंबर तक ही सूचना फॉरमेट पर देने के लिए विभाग की ओर से सभी विद्यालयों को 28 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. हालांकि इस दौरान किसी ने भी इसमें रुचि नहीं दिखाई. इस बीच चुनाव को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण भी काम प्रभावित हुआ, लेकिन जिले में मतदान खत्म होते ही मुख्यालय से दबाव शुरू हो गया. इसको देखते हुए डीपीओ बीइपी ने फॉरमेट जमा करने के लिए सभी बीइओ को पत्र लिखा है. इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित विद्यालयों का प्रपत्र प्रखंड स्तर पर एकत्र कर 10 नवंबर तक जमा कराने के लिए कहा गया है. साथ ही कहा है कि जिन प्राइवेट विद्यालयों को प्रपत्र नहीं मिला है, उन्हें प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए 14 नवंबर तक जमा करने का निर्देश दिया है. जिला स्तर पर सभी विद्यालयों का आंकड़ा जुटाकर कंप्यूटराइज्ड करके 31 नवंबर तक राज्य मुख्यालय को भेजना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
10 तक जमा करें यू-डायस रिपोर्ट
10 तक जमा करें यू-डायस रिपोर्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के सभी विद्यालयों को निर्धारित फॉरमेट पर यू-डायस रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया है. वहीं प्राइवेट विद्यालयों को 14 नवंबर तक का मौका दिया गया है. डीपीओ बिहार शिक्षा परियोजना नीता कुमारी पांडेय ने पत्र जारी कर कहा कि निर्धारित समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement