धनतेरस को करें यमदीप की पूजापूजा से आयेगी सुख समृद्धि, परिवार के सदस्य होंगे खुशहालयमदीप की पूजा के बाद करें धन्वन्तरि व गणेश लक्ष्मी पूजावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरधनतेरस का दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से परिवार खुशहाल रहता है. किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती. धनतेरस की पूजा का भी अलग विधान है. आचार्य रत्नेश मिश्र व आचार्य रंजीत नारायण तिवारी कहते हैं कि धनतेरस के दिन विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. इस वर्ष धनतेरस नौ नवंबर को है. धनतेरस पूजा में सबसे पहले संध्या को यम दीप की पूजा करें. उसके बाद भगवान धन्वन्तरि व गणेश लक्ष्मी की पूजा करें.ऐसे करें यम दीप की पूजापूजा शुरू करने से पहले पूरे घर को अच्छे से साफ कर लें. फिर किसी एक जगह पर एक लकड़ी के पीढ़े को अच्छे से धो कर रखे. पीढ़े के बीचोबीच रोली से स्वस्तिक बना लें. स्वस्तिक पर सरसों तेल में जला एक दीपक को रखे. फिर एक छेद वाली कौड़ी को ले व उस कौड़ी को जलते दीपक में रख दें. अब दीपक के चारों ओर तीन बार गंगाजल या पानी का छींटा दें. अब दीपक पर रोली से तिलक करें, फिर तिलक पर चावल लगायें. फिर जलते दीपक में थोड़ी सी चीनी रखे. उसके बाद दीपक में एक का सिक्का डाल दें. अब दीपक को फूल चढ़ाएं. अंत में दीपक को हाथ जोड़ कर प्रणाम करें व पूरे परिवार के सदस्यों को तिलक लगाये. अब दीपक को उठा कर घर के मुख्य दरवाजे के बाहर दाहिनी ओर रख दें (ध्यान रहे दीपक का लौ दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए). यम दीप की पूजा के बाद धन्वन्तरि पूजा करें. घर में बैठ कर 108 बार धन्वन्तरि के मंत्र का जाप करें.राशि के अनुसार करें खरीदारी ज्योतिषों का मानना है कि नाम की राशि के अनुसार खरीदारी करने पर धन की कमी नहीं रहती है. यहां राशि के अनुसार खरीदारी करने की बात कही जा रही है. मेष- इस राशि वाले जातक तांबे से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करें, तो लाभप्रद रहेगा. वृष- इस राशि वाले जातक चांदी से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करें. मिथुन- इस राशि वाले जातक शंख, मोतियों की माला, मछली घर व भगवान विष्णु की मूर्ति खरीद सकते हैं. कर्क- इस राशि वाले जातक, झीलों तथा पहाड़ों वाली सीनरी, सजावट से संबन्धित वस्तुएं, मैरून रंग के पर्दे, बेडसीट, डिनर सेट आदि खरीद सकते हैं.सिंह- इस राशि वाले जातक सोने से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.कन्या- इस राशि वाले जातक इलेक्ट्राॅनिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.तुला- इस राशि वाले जातक कृत्रिम ज्वेलरी, दुर्गा जी की मूर्ति व सभी प्रकार के वाहनों की खरीदारी कर सकते हैं.वृश्चिक- इस राशि वाले जातक पीतल से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करें. धनु – इस राशि वाले जातक लाल रंग के गुलदस्ते एवं क्राॅकरी से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. मकर- इस राशि वाली महिलाएं चांदी से निर्मित वे वस्तु जो पैरों में पहनने वाली हो व पुरुष एक नारियल की खरीदारी करें. कुंभ-इस राशि वाले जातक हनुमान जी की पंचमुखी की मूर्ति, बांस का पौधा व संगीत से संबन्धित वस्तुओं की खरीदारी करें.मीन-इस राशि वाले जातक चीनी के सिक्के, घड़ी, पुस्तकें, पेन आदि खरीदें.
BREAKING NEWS
Advertisement
धनतेरस को करें यमदीप की पूजा
धनतेरस को करें यमदीप की पूजापूजा से आयेगी सुख समृद्धि, परिवार के सदस्य होंगे खुशहालयमदीप की पूजा के बाद करें धन्वन्तरि व गणेश लक्ष्मी पूजावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरधनतेरस का दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से परिवार खुशहाल रहता है. किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement