17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे मतगणना कर्मी

सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे मतगणना कर्मीचुनाव पैकेज- मतगणना केंद्र में प्रवेश को बने दो गेट, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच – जीरोमाइल से अहियापुर होकर दरभंगा की ओर नहीं जायेंगे वाहन- दरभंगा जाने वाले वाहन जीरोमाइल से सीतामढ़ी रोड से फोरलेन होकर जायेंगे- सरकारी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की होगी जांच […]

सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे मतगणना कर्मीचुनाव पैकेज- मतगणना केंद्र में प्रवेश को बने दो गेट, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच – जीरोमाइल से अहियापुर होकर दरभंगा की ओर नहीं जायेंगे वाहन- दरभंगा जाने वाले वाहन जीरोमाइल से सीतामढ़ी रोड से फोरलेन होकर जायेंगे- सरकारी वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की होगी जांच – नगर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी होगी प्रतिनियुक्तिसंवाददाता, मुजफ्फरपुर आठ नवंबर को बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश पर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रत्येक विस क्षेत्र की मतगणना 14 टेबुलों पर होगी. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्त हुई है. सभी मतगणनाकर्मियों को रविवार की सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना आरओ के टेबुल पर होगी. ऐसे में 11 विधानसभा में 462 मतगणना पर्यवेक्षक, कर्मी व माइक्रो प्रेक्षक लगाये गये हैं. वहीं आरओ, एआरओ, डाक मतगणनाकर्मी व प्रेक्षक टेबल पर प्रतिनियुक्त माइक्रो प्रेक्षक सहित कुल 516 पदाधिकारी व कर्मी मतगणना कार्य में लगे रहेंगे. प्रत्येक राउंड का प्रतिवेदन आरओ के माध्यम से निर्गत होगा, इसकी घोषणा नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेंटर द्वारा माइक पर की जायेगी. मतगणना केंद्र पर दो प्रवेश द्वारकेंद्र में प्रवेश के लिए दो प्रवेश द्वारा बनाये गये हैं. बाजार समिति का मुख्य द्वार पश्चिम एक नंबर व पूर्वी द्वार दो नंबर गेट है. इसमें एक नंबर गेट से मीनापुर, बोचहां, कांटी, बरुराज, पारू व साहेबगंज विस व दो नंबर गेट से गायघाट, औराई, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर विस के मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, कर्मी, प्रत्याशी निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे. मीडियाकर्मी एक नंबर गेट से प्रवेश करेंगे. मीडिया सेंटर बाजार समिति के अंदर स्थित एसबीआइ के समीप है जहां फोन, इंटरनेट व टीवी की सुविधा है. डीपीआरओ को मीडिया सेंटर का प्रभारी पदाधिकारी सह दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके सहयोग में शाेभाकांत सिंह, सुधरी कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. मीडिया प्रतिनिधि सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं. वहीं मीडियाकर्मी को मतगणना हॉल तक समय- समय पर भ्रमण कराने के लिए आठ अतिरिक्त पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना की फोटो खींचने व वीडियो बनाने पर सख्त रोक है.सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाममतगणना को लेकर नगर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना परिसर के सौ मीटर की परिधि में अनधिकृत वाहन का प्रवेश नहीं होगा. परिसर में प्रवेश के लिए संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को पास उपलब्ध कराया गया है. सभी विस के मतगणना हॉल में दो-दो मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ चार पुलिस बल लगाये हैं. समिति के गेट नंबर एक से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एसएसपी, आरओ, एआरओ, निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक प्रवेश करेंगे. एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी पूर्वी गेट के निकट पूरे क्षेत्र की निगरानी करते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे. वहीं पश्चिमी गेट पर तीन व पूर्वी गेट पर दो मेटल डिटेक्टर गेट व फ्रीसकिंग से आने जाने वालों की जांच होगी. प्रवेश पत्र के आधार पर वाहन ड्रॉप गेट से प्रवेश करेंगे. सभी वाहनों की सघन जांच होगी. इस दौरान किसी प्रकार के शस्त्र, घातक हथियार, धूम्रपान, माचिस, कॉर्डलेश, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के अंदर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. मतगणना परिसर में आरओ, एआरओ व आयोग के प्रेक्षक मोबाइल लेकर जा सकते हैं. सीतामढ़ी फोरलेन से जायेंगे दरभंगा वाले वाहनमतगणना को लेकर नये रूट बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर से दरभंगा रोड में केवल मतगणना से जुड़े वाहन जायेंगे. अन्य वाहन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी फोरलेन होते हुए दरभंगा जायेगी. जीरोमाइल से अहियापुर की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. अहियापुर चौक से पूरब, बखरी चौक, बाजार समिति के पूर्वी गेट से 200 मीटर पूरब, पश्चिमी गेट के 100 मीटर अंदर पश्चिम, बैरिया बस स्टैंड के उत्तर, दादर पुल के पास, एसकेएमसीएच के पास, ड्रॉप गेट रहेंगे. पांच गश्ती दल पूरे नगर क्षेत्र में निर्धारित रूट में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निरंतर गश्ती करेंगे. निर्धारित रूट में जीरोमाइल-अखाड़ाघाट- सरैयागंज-करबला चौक-सिकंदरपुर-यूबी टावर, अखाड़ाघाट पुल-जीरोमाइल में, जीरोमाइल-अहियापुर, दादरपुल-बैरिया चौक, ब्रह्मपुरा-जूरन छपरा-भगवानपुर-बैरिया-दादर पुल- जीरोमाइल में, जीरोमाइल-बाजार समिति-बखरी चौक में, माड़ीपुर ओवरब्रिज-छाता बाजार- कलमबाग चौक-अघोरिया बाजार- मिठनपुरा-पानी टंकी चौक-कल्याणी-मोतीझील- स्टेशन रोड-माड़ीपुर ओवरब्रिज तक, बाजार समिति के उत्तरी परिसर के बाहर लगातार गश्ती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें