21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा अपहरण मामले में हंगामा

बच्चा अपहरण मामले में हंगामाप्रतिनिधि, कांटी/पानापुरओपी क्षेत्र के पानापुर गांव में मोहन ठाकुर के आठ महीने के बच्चे के अपहरण मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह ओपी के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. उनके आक्रोश को देख पुलिस ठिठकी रही. बाद में आरोपित को […]

बच्चा अपहरण मामले में हंगामाप्रतिनिधि, कांटी/पानापुरओपी क्षेत्र के पानापुर गांव में मोहन ठाकुर के आठ महीने के बच्चे के अपहरण मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह ओपी के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. उनके आक्रोश को देख पुलिस ठिठकी रही. बाद में आरोपित को हिरासत में लिये जाने पर लोग शांत हुये. करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. मोहन ठाकुर ने बताया कि मंगवार रात करीब नौ बजे पड़ोसी रामेश्वर दास की पुत्री रूपा कुमारी घर आयी. कुछ देर बाद लौटते समय वह चुपके से उनके आठ महीने के बेटे को उठा ले गयी. कुछ देर बाद उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को सुलाने अायी तो वहां बच्चे को नहीं देखा. इधर-उधर ढूंढा गया. घर में कोहराम मच गया. इस बीच पड़ोसी रामेश्वर दास के घर के लोगों का हाव-भाव देखकर शक हुआ. उसके घर में गये तो देखा कि हरिंदर दास उनके बच्चे को गोद में लिये हुये था. हद तो यह कि इतने देर में ही बच्चे का कपड़ा भी बदल दिया. उससे बच्चा मांगा तो उसने कहा कि यह उनका बच्चा है. सूचना ओपी को दी गयी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बच्चे को वापस लाया गया. सुबह जाकर ओपी में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया. लेकिन वहां मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह टरका दिया गया. इसके विरोध में सुबह करीब नौ बजे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. टायर जलाकर वे हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर डीएसपी एम अहमद, मोतीपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, कांटी थानाध्यक्ष सहित पानापुर करियात की पुलिस पहुंची. डीएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. रंगदारी नहीं देने पर मारपीटपारू. थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी नागेंद्र राय के दरवाजे पर बीते दो नवंबर की रात करीब डेढ़ दर्जन लोग पहुंचे. उनसे पचास हजार रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर नागेंद्र राय के पुत्र संजीव कुमार के साथ मारपीट की. इस बाबत नागेंद्र ने एक महिला समेत छह नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें