10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच प्रखंडों में होगी हरित क्रांति योजना से गेहूं की खेती

पांच प्रखंडों में होगी हरित क्रांति योजना से गेहूं की खेती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपांच प्रखंडों में हरित क्रांति योजना से गेहूं की खेती होगी. मुशहरी, मुरौल, बंदरा, बोचहां और औराई में इस योजना से खेती की योजना बनायी गई है. मुशहरी में 660, मुरौल में 230, बंदरा में 306, बोचहां में 510 और औराई में […]

पांच प्रखंडों में होगी हरित क्रांति योजना से गेहूं की खेती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपांच प्रखंडों में हरित क्रांति योजना से गेहूं की खेती होगी. मुशहरी, मुरौल, बंदरा, बोचहां और औराई में इस योजना से खेती की योजना बनायी गई है. मुशहरी में 660, मुरौल में 230, बंदरा में 306, बोचहां में 510 और औराई में 643 एकड़ में प्रत्यक्षण के लिए किसानों को बीज और अन्य सामग्री दी जायेगी. दो प्रखंडों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से खेती होगी. सकरा में 714 और गायघाट में 613 एकड़ में खेती होगी. राज्य योजना से नौ प्रखंडों में खेती होगी. इस योजना से मीनापुर में 714, कटरा में 560, मड़वन में 358, कांटी में 535, सरैया में 765, मोतीपुर में 840, साहेबगंज में 586, पारू में 865, कुढ़नी में 994 एकड़ में खेती होगी. यानी इन सभी योजनाओं से 9893 एकड़ में गेहूं की खेती होगी. इस पर कृषि विभाग ने 2,61,17,520 रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. इन सभी योजनाओं को जीरो टिलेज तकनीक अंतर्गत खेती के लिए दिया गया है. एक एकड़ पर 2640 रुपये की खेती होगी. किसानों को खेती के दौरान एक एकड़ के लिए 40 किलोग्राम बीज, 50 ग्राम कार्बेंडाजीम, सूक्ष्म पोषक तत्व में बोरॉन 10.5 फीसदी दो किलोग्राम, खरपतवार नियंत्रण के लिए मेट सलफ्यूरम मिथाइल पांच फीसदी, सल्फो सलफ्यूरॉन 75 फीसदी, सरफेकटेंट 16 ग्राम का प्रयोग करना है. इसे किसानों के खेतों में प्रत्यक्षण के लिए दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें