21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूट की योजना बनाते कुख्यात सहित चार धराये

ट्रक लूट की योजना बनाते कुख्यात सहित चार धराये कई मामलों में वांछित है कुख्यात मो अयूब व राजेश भगातदो देसी कट्टा, तीन गोलियां, आधा दर्जन मोबाइल व एक बाइक जब्तअपराधियों की निशानदेही पर लाल रंग की स्कॉरपियो भी जब्त प्रतिनिधि,मोतीपुरट्रक लूट की योजना बनाते बरूराज थाना के मौना निवासी कुख्यात मो अयुब अपने चार […]

ट्रक लूट की योजना बनाते कुख्यात सहित चार धराये कई मामलों में वांछित है कुख्यात मो अयूब व राजेश भगातदो देसी कट्टा, तीन गोलियां, आधा दर्जन मोबाइल व एक बाइक जब्तअपराधियों की निशानदेही पर लाल रंग की स्कॉरपियो भी जब्त प्रतिनिधि,मोतीपुरट्रक लूट की योजना बनाते बरूराज थाना के मौना निवासी कुख्यात मो अयुब अपने चार शागीर्दों के साथ मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह बिदुरिया के पास ट्रक लूट की योजना बना रहा था. दबोचे गये अपराधियों में अयुब सहित मानपुरा निवासी मो इलियास, शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सुरेश राम, मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना निवासी देवेंद्र राय और राजेश भगत शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया है. अपराधियों की निशानदेही पर सिसवां निवासी मो सोनू के दरवाजे पर खड़ी लाल रंग की स्कॉर्पियो (एमएच 02 ए यू4356) जब्त की. पुलिसिया पूछताछ में इनकी संलिप्तता बिदुरिया चोक के पास परचून लदा ट्रक सहित कई अन्य लूट की घटनाओं में उजागर हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो अयुब मुजफ्फरपुर सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में हुए लूट की कई घटनाओं में शामिल था. वह हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था. इसके बाद वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मो अयुब को अपने अन्य साथियों के साथ थाना क्षेत्र में देखा गया है. सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे उसके अन्य चार अन्य साथियेां के साथ बिदुरिया चौक के पास दबोचा. ये ट्रक लूट की योजना बना रहे थे. हलांकि इस दौरान तीन अन्य अपराधी भगाने में सफल रहे. पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अपराधियों ने ही बरूराज थाना के बिदुरिया चौक के पास 19 सितंबर को परचून लदा ट्रक (एमपी 09 एच जी–4407) लूटा था. ट्रक चालक मो अख्तर हुसैन को साहेबगंज थाना क्षेत्र के नीरपुर चौक के समीप सड़क किनारे बेहोशी की हालत में फेंक दिया था. घटना के दो दिनों बाद ही बरूराज पुलिस ने लूटे गये ट्रक को लालगंज थाना क्षेत्र बरामद किया था. वहां से बरूराज थाना क्षेत्र के बिरहीमा निवासी मो शब्बीर, अर्जून शर्मा और अंडौल निवासी मेघनाथ भगत को दबोचा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के बताये ठिकानों पर छापामारी कर रही है. अन्य अपराधियों को भी दबोचा जायेगा. पंसस के भाई की पल्सर बाइक चोरीप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव से सोमवार की रात चोरों ने महमदपुर महमदा के पंसस संजय सिंह के भाई प्रमोद सिंह की पल्सरा बाइक चुरा ली. उनकी बाइक दरवाजे पर खड़ी थी. उन्होंने बरूराज थाना में चोरी की प्राथमिकी करायी है. मोतीपुर के एएसआई मो हारुण लाइन हाजिर मोतीपुर. स्थानीय थाना में जमादार के पद पर तैनात मो हारुण को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के अरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. उनपर चुनाव के दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के मंसुरपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार सिंह की प्रचार गाड़ी से प्रचार सामग्री निकालकर जलाने सहित कई अन्य आरोप थे. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मो हारुण को लाइन क्लोज किये जाने की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें