Advertisement
निगमकर्मी गोलबंद जायेंगे हड़ताल पर
मुजफ्फरपुर : औराई विधानसभा के बूथ नंबर 99 पर पोलिंग पदाधिकारी दो विनय कुमार तिवारी की ड्यूटी अवधि में हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मौत पर निगमकर्मियों में आक्रोश है. नगर निगम कर्मचारी संघ व कामगार यूनियन ने वार्ड 29 के तहसीलदार विनय कुमार तिवारी की मौत के लिए बूथ पर तैनात अन्य पोलिंग पार्टी […]
मुजफ्फरपुर : औराई विधानसभा के बूथ नंबर 99 पर पोलिंग पदाधिकारी दो विनय कुमार तिवारी की ड्यूटी अवधि में हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मौत पर निगमकर्मियों में आक्रोश है. नगर निगम कर्मचारी संघ व कामगार यूनियन ने वार्ड 29 के तहसीलदार विनय कुमार तिवारी की मौत के लिए बूथ पर तैनात अन्य पोलिंग पार्टी के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी व मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार को पत्र लिख दोषी पोलिंग पार्टी के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. पत्र में बताया है कि रविवार को चुनाव ड्यूटी में श्री तिवारी का दोपहर करीब तीन बजे आर्ट अटैक आया, लेकिन किसी ने स्थानीय अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए नहीं भेजा. कंट्रोल को भी इसकी सूचना नहीं दी गयी.
इतना ही नहीं, शाम को शव छोड़ वहां से सभी रवाना हो गये. यह मानवता को शर्मसार करने की घटना है. संघ ने कहा है कि डीएम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं व मृतक कर्मी के परिवार को उचित मुआवजा राशि दो दिनों के अंदर उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो निगमकर्मी चुनाव कार्य के बहिष्कार कर मांग पूरी होने तक शहर की सफाई व जलापूर्ति को ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement