21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज-धज चल पड़े लोकतंत्र के उत्सव में

सज-धज चल पड़े लोकतंत्र के उत्सव में व्यास चंद्र, मुजफ्फरपुरसुबह के 10 बजे हैं. शहर के अति व्यस्त कलमबाग चौराहे पर सन्नाटा पसरा है. दुकानें बंद हैं. कुछ-कुछ समय पर एकाध मोटरसाइकिल व पैदल लोग नजर आ रहे हैं. रह-रहकर अर्द्धसैनिक बलों को लिये गाड़ियां गुजरती हैं. यहां करीब चार सौ मीटर की दूरी में […]

सज-धज चल पड़े लोकतंत्र के उत्सव में व्यास चंद्र, मुजफ्फरपुरसुबह के 10 बजे हैं. शहर के अति व्यस्त कलमबाग चौराहे पर सन्नाटा पसरा है. दुकानें बंद हैं. कुछ-कुछ समय पर एकाध मोटरसाइकिल व पैदल लोग नजर आ रहे हैं. रह-रहकर अर्द्धसैनिक बलों को लिये गाड़ियां गुजरती हैं. यहां करीब चार सौ मीटर की दूरी में दो मतदान केंद्र हैं. एक ब्रह्माकुमारी लेन में इएसआई चिकित्सालय, दूसरा एलआइसी कार्यालय. तभी इएसआई वाले मतदान केंद्र की ओर बढ़ते दंपति और उनके बच्चे नजर आते हैं. सभी सजे-धजे. बच्चों ने नये-नये कपड़े पहन रखे हैं. उनकी खुशियां देखते ही बनती है. मानों किसी उत्सव में शामिल होने जा रहे हैं. बच्चों के पिता रतन किशोर, बैंक अधिकारी हैं. कहते हैं कि यह लोकतंत्र का उत्सव ही तो है. बच्चों को आगे चलके जिम्मेदार नागरिक बनना है. इसलिये उन्हें भी सबकुछ दिखाना चाह रहे थे. एलआइसी कार्यालय से युवा बेटे-बेटी के साथ निकले इंजीनियर अमरेंद्र चौधरी सेल्फी ले रहे हैं. श्री चौधरी के पुत्र रौनक व पुत्री अभिलाषा इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं. वे कहते हैं कि खासकर वोट के लिये दोनों बच्चे पुणे से आये हैं. हमारे त्योहार तो हर वर्ष आते हैं लेकिन लोकतंत्र का यह त्योहार तो पांच वर्षों पर ही आता है. कई ऐसे मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान करने पहुंचे. कलावती एजेंसी के अमरनाथ शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना काफी उत्साहवर्द्धक होता है.पकड़े गये लहिरया कट बाइकरचुनाव के दिन खाली पड़ी सड़कों पर बाइक से तफरीह करना कई युवकों को महंगा पड़ गया. नगर थाना के निकट गश्त कर रही पुलिस ने उनकी खबर ली. करीब एक दर्जन बाइक को जब्त कर थाने में लगवाया. वहां अर्द्धसैनिक बल की कई महिला जवान भी तैनात थीं. …. और फेसबुक व्हाट्सएप पर अपडेट होते रहे सेल्फीलोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने वालों का उत्साह देखते ही बना. वोट करने वालों ने मतदान के बाद सेल्फी और वेल्फी ली. उंगली में स्याही का चिह्न दिखाते हुए ली गयी सेल्फी को फेसबुक पर पोस्ट किया. इसे व्हाट्सएप पर भी डाला. खासकर युवा वोटरों में तो सेल्फी की होड़ मची रही. कहीं-कहीं तो बुजुर्गों ने भी बच्चों संग सेल्फी ली. रिटायर्ड बैंक अधिकारी शिव कुमार दास ने बच्चों के साथ ली गयी सेल्फी को वहीं से फेसबुक पर अपलोड किया. वे कहते हैं कि यह रोमांचक है. रे एतना बड़ा मैदान कहीं मिलतऊमतदान की वजह से खाली पड़ी सड़कों पर बच्चों की धमाचौकड़ी मचती रही. कहीं फुटबॉल, क्रिकेट तो कहीं बैडमिंटन खेलने में बच्चे मस्त रहे. चंद्रशील चौक के पास सड़क पर खेल रहे बच्चों काे एक युवक ने कहा-खेल ले बौआ, अइसन बड़का मैदान कहीं मिलतऊ. ऐसा ही नजारा मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे, सरैयागंज, आमगोला आदि में नजर आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें