Advertisement
निगम में लगेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट
मुजफ्फरपुर : बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर नगर निगम में सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित किये जायेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना व मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी नगर निगम को इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. हालांकि, […]
मुजफ्फरपुर : बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर नगर निगम में सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित किये जायेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना व मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी नगर निगम को इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
हालांकि, जारी गाइड लाइन के मुताबिक मुजफ्फरपुर नगर निगम को सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए अभी कुछ साल इंतजार करना होगा. प्रोजेक्ट को नगर निगम के बनने वाले नये भवन की छत पर स्थापित करना है. यह प्रोजेक्ट ब्रेडा (बिहार रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट) के तहत लगेगा. ब्रेडा के माध्यम से केंद्र सरकार सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए बतौर अनुदान राशि भी उपलब्ध करायेगी. प्रोजेक्ट को स्थापित कराने के साथ पांच सालों तक रख-रखाव की जिम्मेदारी भी ब्रेडा की ही होगी.
सर्किट हाउस पंप खराब, टैंकर से पानी आपूर्ति
नगर निगम के जलापूर्ति पंप के खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक सप्ताह के भीतर तीन पंप ठप हो गया है. ब्रह्मपुरा, शुक्ला रोड चतुर्भुज स्थान के बाद अब माड़ीपुर सर्किट हाउस पंप ठप हो गया है. शनिवार की सुबह-सुबह पंप खराब होने के कारण जुड़े इलाकों में पानी सप्लाई ठप हो गया. लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है. शिकायत के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने माड़ीपुर मुहल्ले में दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया. बता दें कि सर्किट हाउस पंप से करीब आसपास के एक दर्जन से अधिक मोहल्ले जुड़े हैं. इसमें दस हजार से अधिक परिवार हैं.
सबसे ज्यादा परिवार नगर निगम के पानी पर ही आश्रित है. इधर, बड़ी मशक्कत के बाद दो दिनों से शुक्ला राेड का खराब पंप शनिवार को चालू हो गया है. इससे जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement