मुजफ्फरपुर: अखाड़ा घाट (सिकंदरपुर बांध) की ओर छठ पूजा पर ग्रहण लग गया है. घाट का पक्कीकरण का काम चलने के कारण यह परेशानी सामने आयी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम अनुपम कुमार ने मंगलवार को घाट का निरीक्षण करने की बात कही है.
दरअसल, छठ पर्व को लेकर पोखर व घाटों की साफ-सफाई को लेकर देर शाम डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान नगर सचिव मनोज कुमार ने बताया कि अखाड़ा घाट पुल के नीचे सिकंदरपुर साइड से सीढ़ी का निर्माण होने से पूजा के लिए घाट पर जाना मुश्किल होगा. पूजा में समय कम होने के कारण निर्माण पूरा होना संभव नहीं है.
अन्य घाटों की भी ली जानकारी : इसके अलावा डीएम ने शहर के अन्य घाटों की स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि शहर के 28 पोखरों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिन स्थानों पर पानी ज्यादा है, वहां पंप सेट का सहारा लिया जा रहा है. जलकुंभी को हटाने का काम भी चल रहा है. सभी अंचल निरीक्षकों को छठ पूजा तक घाट व पहुंच पथ की सफाई की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी दी गयी है.
अखाड़ा घाट में सबसे अधिक पूजा : बूढ़ी गंडक के अखाड़ा घाट में सबसे अधिक छठ व्रती आते हैं. यही नहीं प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग का कैंप भी इसी स्थल पर लगता है. छठ के बाद कार्तिक पूर्णिमा तक घाट पर मेला लगा रहता है. पूरे जिले के लोग गंगा स्नान करने इस घाट पर आते हैं. इस बार निर्माण कार्य होने से घाट के समतल करने व साफ-सफाई संभव नहीं दिख रहा है. अखाड़ा घाट में वैसे तो शहर के सभी मोहल्ले के लोग पूजा के लिए आते हैं. लेकिन सबसे अधिक व्रती सिकंदरपुर, बालूघाट, सरैयागंज, गोला, जूरन छपरा, पंकज मार्केट, कल्याणी आदि इलाकों से आते हैं.