=========================================
मुजफ्फरपुर . जिला जनता दल यू की ओर से रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया. जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए. साइकिल रैली परिसदन से निकल कर छाता चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा से होते हुए कल्याणी सरैयागंज होकर इमली चट्टी पार्टी कार्यालय पहुंचा. रैली में मुख्य रूप से सतीश पटेल, मो जमाल, राजू निषाद, संजीव कुमार, कुमारेश्वर, विद्यानंद मिश्र, मो मोख्तार तबिश, इरफान दिलकश, निरंजन राय, कारी साहु, प्रो संगीता, दिलिप कुमार, बाल बोध राम, अरुण कुशवाहा, शंकर सिंह, रामइकबाल सिंह, अमरेंद्र चौधरी, शिवजी भगत, सुनील कुमार पटेल, गोवर्धन पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे.
ईमानदार लोग ही करेंगे विकास
मुजफ्फरपुर. जब तक ईमानदार लोग मुखिया, विधायक, सांसद नहीं बनेंगे तब तक किसानों, बेरोजगारों का भला नहीं होगा और ना ही देश का विकास होगा. उक्त बातें राष्ट्रीय विकल्प संगठन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष विजय शंकर शरण ने कही. आजादी के बाद से सभी पार्टियों ने गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, भ्रष्टाचार को लेकर चुनाव लड़ा और सत्ता की कुरसी पर बैठे, लेकिन कोई भी पार्टी इसकी जवाबदेही अपने ऊपर लेने को तैयार नहीं है. कार्यक्रम में अरूण कुशवाहा, संजीव कुमार सुमन, अरूण कुशवाहा, हरिओम गांधी, दिपेश सिंह चौहान, डॉ ज्ञान प्रकाश, स्पर्श कुमार सिन्हा, मो इक्कानुल्लाह, मनोज कुमार सिंह, मीरा वर्मा, अमरेंद्र कुमार आदि ने अपने विचार रखे.
राजद कमेटी का गठन
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसके साथ ही अगले महीने में सभी प्रखंड अध्यक्षों का भी गठन कर दिया जायेगा.
शव गायब करने का आरोप
मुजफ्फरपुर. कांटी बिजली उत्पादन कामगार यूनियन के महासचिव ललितेश्वर मिश्र कांटी थर्मल पावर के मृत मजदूर रवींद्र पासवान के लाश को गायब करने की बात कही है. यूनियन के महासचिव ने एनटीपीसी प्रबंधक, संवेदक, सीआइएसएफ व कांटी थाना प्रभारी पर साजिश कर लाश को गुम करने का आरोप लगाया है स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रावधान है, लेकिन घटना का प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना. संदेह पैदा करता है. डीजीपी से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है.