14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में पानी के लिए बवाल

जेल में पानी के लिए बवालजेल में दूसरे दिन पानी की किल्लत निगम से भेजा गया दो टैंकर पानीजेल में अभी हैं 1689 कैदी संवाददाता, मुजफ्फरपुरखुदीराम बोस केंद्रीय कारा में गुरुवार को भी पानी के लिए कैदियों ने हंगामा किया. सुबह से शाम तक कैदी पानी के लिए तरसते रहे. कैदी सुबह स्नान तक नहीं […]

जेल में पानी के लिए बवालजेल में दूसरे दिन पानी की किल्लत निगम से भेजा गया दो टैंकर पानीजेल में अभी हैं 1689 कैदी संवाददाता, मुजफ्फरपुरखुदीराम बोस केंद्रीय कारा में गुरुवार को भी पानी के लिए कैदियों ने हंगामा किया. सुबह से शाम तक कैदी पानी के लिए तरसते रहे. कैदी सुबह स्नान तक नहीं सके. हंगामा की सूचना पर केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कैदियों को मनाने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता कर चार टैंकर पानी भेजने का अनुरोध किया, लेकिन 1689 कैदियों के लिए केवल दो टैंकर ही पानी आया. केंद्रीय कारा में पिछले दो दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. बुधवार को कैदियों को पानी मिलना बंद हो गया. इसको लेकर कैदियों ने जमकर हंगामा किया था. बाद में प्रशासन ने पानी मंगवाया था, लेकिन वह कैदियों के सापेक्ष बेहद कम था. गुरुवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हाल था. सुबह जब कैदियों को पानी नहीं मिला तो कैदियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना बंदी रक्षकों ने तत्काल जेल अधीक्षक को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर कर कैदियों को काफी देर तक मानने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इस पर जेल अधीक्षक ने नगर आयुक्त को फोन कर तत्काल चार टैंकर पानी भेजने को कहा. लेकिन नगर निगम ने केवल दो टैंकर ही पानी भेजा. इसकी वजह से कैदियों को सुबह खाना देर से मिला. जितेंद्र कुमार ने बताया कि खराब मोटर को ठीक करने के लिए पीएचइडी को कहा गया. बावजूद मोटर की मरम्मत नहीं करायी गयी. इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसकी जानकारी डीएम सहित जेल मुख्यालय को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें