मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के हाथी चौक स्थित एक निजी मोबाइल कंपनी में कार्यरत अधिकारी हितेश पारेख को शहर छोड़ने की लगातार धमकी मिल रही है. मोबाइल पर धमकी देनेवालों ने शहर नहीं छोड़ने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. हितेष पारिख ने इस मामले की लिखित शिकायत मिठनपुरा थाना में की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
ये है मामला
उड़ीसा के टिकरा पारा निवासी हितेश पारेख यहां एक मोबाइल कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. वे यहां माड़ीपुर स्थित आशा बिहार में रहते हैं. इधर कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा उनके मोबाइल पर लगातार शहर छोड़ने की धमकी मिल रही है. 23 अक्टूबर की रात करीब 12.35 बजे उनके अपार्टमेंट में पहुंचे और गालियां देते हुए गार्ड से फ्लैट का नंबर मांगा. अज्ञात लोगों ने कंपनी के शाखा प्रबंधक मनीष मिश्रा का भी फ्लैट नंबर मांगा. इन लोगों ने 26 अक्टूबर को हाथी चौक स्थित कंपनी के कार्यालय पर पहुंच कर वहां लगी कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद फिर मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी कि जैसे गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है वैसे ही अगर मुजफ्फरपुर शहर नहीं छोड़ा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा.
दर्ज करायी प्राथमिकी
इस घटना के बाद भयभीत हितेश पारेख ने मिठनपुरा थाना में मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी संख्या -295/15 दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच सुजीत कुमार को दिया है. पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.