मुजफ्फरपुर : साहेबगंज की प्रतापपट्टी निवासी यासमीन प्रवीण दहेज प्रताड़ना मामले में अनुमंडaल पुलिस पदाधिकारी ने नामजद सभी दस आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं.
यासमीन ने अपने इंजीनियर पति तनवीर आलम सहित परिवार के दस लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सरैया) ने जांच में मामले को सत्य पाते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिया है. इन अभियुक्तों के फरार रहने की स्थिति में कुर्की-जब्ती का भी निर्देश दिया है.
ये है मामला
यासमीन परवीन की शादी उसके पिता ने साहेबगंज निवासी मो जमील अख्तर उर्फ मुन्ना मियां के इंजीनियर पुत्र तनवीर आलम से 20 नवंबर 2013 को की थी. शादी के समय तनवीर के परिजनों को दहेज में पांच लाख नगद, तीन लाख के गहने, कपड़े व फर्नीचर के साथ ही अन्य सामान के साथ ही 51 हजार रुपये का मैहर दैन भी बना था. 28 दिसंबर 2013 को यासमीन प्रवीण व उसके पति तनवीर आलम अपने तीन गवाहों के साथ स्पेशल मैरेज ऑफिसर के कार्यालय में पहुंच निकाह प्रमाण पत्र प्राप्त किया था.