त्योहारों में ग्राहकों के लिए उपहार ही उपहारप्रभात खबर ग्राहकों को दे रहा उपहार जीतने का लकी मौकायोजना से जुड़े प्रतिष्ठानों से खरीदारी पर पा सकते हैं 200 की खरीदारी पर ग्राहक बन सकते हैं लकी ग्राहकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. दीपावली व छठ जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दुकानों में ग्राहकों का तांता लग रहा है. शॉपिंग योजना से जुड़े दुकानों से लोग मनचाहा खरीदारी कर रहे हैं. योजना के 14वें दिन बुधवार को भी ग्राहकों का मेला लगा रहा. त्योहारों के मौसम में अखबार की यह योजना लोगों को खूब पसंद आ रही है. उपहार योजना में शामिल प्रतिष्ठानों में दिनभर ग्राहक मनचाहा खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारी के साथ उपहार जीतने का सुनहरे मौके को को कोई गंवाना नहीं चाह रहा था. ग्राहकों की रुझान शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों में अधिक था. कोई भी ग्राहक इस योजना से वंचित होना नहीं चाह रहे थे. ग्राहक पहले प्रतिष्ठानों से योजना की जानकारी लेते, फिर जी भर कर खरीदारी करते. सुबह से रात तक इस योजना से जुड़े दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा रहा.200 की खरीदारी कर लकी ग्राहक बनने का मौकाग्राहकों को प्रभात खबर की यह योजना काफी पसंद आ रही है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ इसका गवाह बन रही है. योजना के तहत शापिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों से 200 रुपये की खरीदारी कर एक नंबर पर एसएमएस करना है. ग्राहक 5676774 पर एसएमएस कर लकी ग्राहक में शामिल हो सकते हैं. एसएमएस के बाद लकी ग्राहकों पर उपहारों की बरसात होगी. ग्राहकों को इस योजना का लाभ देने के लिए शहर के कई प्रतिष्ठान शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े हैं. इन प्रतिष्ठानों से लोग रोजमर्रा के सामान के अलावा इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी, रियल स्टेट की मार्केटिंग, फर्नीचर सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. पाठकों सहित जिलेवासियों को उपहारों की सौगात देने वाली योजना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानदारों ने कहा कि जब से यह योजना शुरू हुई है, ग्राहकों की तादाद काफी बढ़ी है. ग्राहक यहां आकर मनचाहा खरीदारी कर रहे हैं. आखिर लकी ग्राहक बनने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा.ग्राहकों को उपहार जीतने का मौका दे रहे प्रतिष्ठानशहर के कई प्रतिष्ठान लोगों को उपहार जीतने का मौका दे रहे हैं. इसमें मुख्य स्पांसर वास्तु विहार, को स्पांसर आदित्य विजन, हीरा पन्ना, सानवी, गिन्नी, मार्क्स, जॉडियक फोर्स, गृह वाटिका, बादशाह, एसोसिएट स्पांसर राधा कृष्णा, सेविका ज्वेलर्स, चुन्नी लाल, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी अग्रवाल, ज्वेलरी हाऊस, गोल्ड पार्टनर गलेक्सी गार्मेंट्स, गोवर्धन राम अवधेश प्रसाद ज्वेलर्स, नेहा इंटरप्राइजेज, माइल स्टोन, होम्स, इनफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, भवानी रिटेल्स, तनिष्क, फर्नीचर वर्ल्ड, मुरली ठाकुर मधुसूदन ठाकुर एंड ज्वेलर्स, बाबा की दुकान लहठी भंडार, रचना कलेक्शन, सिग्नेचर सिटी, मुन्ना मार्बल हाउस, रंजन कलेक्शन, चंदन ज्वेलर्स व रिलायंस पेट्रो वर्ल्ड शामिल हैं…………………………………………………………… लहठी की विशेष पसंद बाबा की दुकान लहठी भंडारत्योहार के मौके पर लाह की चूड़ी की डिमांड काफी बढ़ गयी है. महिलाएं एेसी लहठी की खरीदारी कर रही हैं, जो सुंदर के साथ टिकाऊ भी हो. इस्लामपुर स्थित बाबा की दुकान लहठी भंडार इन दिनों ग्राहकों को फैंसी सहित सभी तरह की लहठी उपलब्ध करा रहा है. यहां बन बगड़ी चुंदरी, हिना चुंदरी जैसे अनेक प्रकार के डिजाइन ग्राहकों को लुभा रहे हैं. यहां विभिन्न डिजाइन की लहठी उपलब्ध है. लगन के मौके पर सभी तरह की लहठी रखी जाती है. शादी के मौके पर शादी सेट, बहुरानी सेट, जयमाल सेट व फैंसी रंगों की चूड़ियां भी उपलब्ध करायी जाती हैं. दुकान के प्रोपराइटर मोहम्मद मिराज गौरी ने कहा कि यह दुकान काफी पुरानी है. यहां ग्राहकों को उचित कीमत पर लहठी दी जाती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
त्योहारों में ग्राहकों के लिए उपहार ही उपहार
त्योहारों में ग्राहकों के लिए उपहार ही उपहारप्रभात खबर ग्राहकों को दे रहा उपहार जीतने का लकी मौकायोजना से जुड़े प्रतिष्ठानों से खरीदारी पर पा सकते हैं 200 की खरीदारी पर ग्राहक बन सकते हैं लकी ग्राहकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement