14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत महोत्सव 16 नवंबर से

मुजफ्फरपुर: तिरहुत क्षेत्र के कला व संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला तिरहुत महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर से सात दिसंबर तक होगा. महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त केपी रामय्या की अध्यक्षता में बैठक हुई. तैयारी को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. बैठक में सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद के साथ आयोजन […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत क्षेत्र के कला व संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला तिरहुत महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर से सात दिसंबर तक होगा. महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त केपी रामय्या की अध्यक्षता में बैठक हुई. तैयारी को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. बैठक में सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद के साथ आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. आयुक्त के योगदान के दिन 16 नवंबर 1908 को प्रमंडल की स्थापना दिवस मानते हुए इसी तिथि को ही महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है.

कार्यक्रम का समापन मिथिला पुत्री सीता के विवाहोत्सव से होगा. आयोजन के लिए फिलहाल तीन स्थलों को चिह्न्ति किया गया है. इनमें से किसी एक स्थल पर आयोजन किया जायेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स, जुब्बा सहनी पार्क का ऑडिटोरियम व रेडक्रॉस में से किसी एक का चयन होगा.

शेष अन्य स्थलों पर तीन से सात दिसंबर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान, स्वास्थ्य जांच व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. आयुक्त ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि आयोजन समिति के स्तर पर अलग से बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. बैठक में उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार जायसवाल, डॉ रमेश कुमार केजरीवाल, नागेंद्र नाथ ओझा, रणवीर अभिमन्यु, शारदानंद झा, अरुण कुमार सिंह, कुमार गणोश व नगद प्रबंधक नगर निगम मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें