14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व में बैरिया गोलंबर पर चली गोली

वर्चस्व में बैरिया गोलंबर पर चली गोलीलोगों ने अहियापुर व ब्रहपुरा थाने को दी सूचनाघटनास्थल पर नहीं पहुंची दोनों थाने की पुलिसदो बाइक पर सवार छह युवकों ने की फायरिंग गोलंबर पर बस लगाने को लेकर हुई घटना दोनों थाने की पुलिस ने जतायी अनभिज्ञता संवाददाता, मुजफ्फरपुरवर्चस्व में मंगलवार की रात बैरिया गोलंबर पर दो […]

वर्चस्व में बैरिया गोलंबर पर चली गोलीलोगों ने अहियापुर व ब्रहपुरा थाने को दी सूचनाघटनास्थल पर नहीं पहुंची दोनों थाने की पुलिसदो बाइक पर सवार छह युवकों ने की फायरिंग गोलंबर पर बस लगाने को लेकर हुई घटना दोनों थाने की पुलिस ने जतायी अनभिज्ञता संवाददाता, मुजफ्फरपुरवर्चस्व में मंगलवार की रात बैरिया गोलंबर पर दो बाइक पर सवार छह युवकों ने फायरिंग की. गोली की आवास के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गयीं. कुछ ही देर में बैरिया गोलंबर पर सन्नाटा पसर गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने अहियापुर व ब्रहपुरा थाने को इसकी सूचना दी. लेकिन दोनों थाने से एक भी पुलिसकर्मी घटना स्थल पर देर रात तक नहीं पहुंचे. दोनों थाने की पुलिस ने एक-दूसरे के थानाक्षेत्र में घटना होने की बात कह मामले को टाल दिया. जबकि बैरिया गोलंबर दोनों ही थाना क्षेत्र में पड़ता है. बावजूद दोनों में से किसी भी थाने की पुलिस थाना क्षेत्र विवाद में उलझ कर घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इधर, ब्रहपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन कहते हैं कि गोलीबारी की सूचना उन्हें नहीं मिली है. अहियापुर प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन राम कहते हैं कि उन्हें भी सूचना नहीं मिली है. वैसे घटना के बारे में पता किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बैरिया गोलंबर पर बैरिया बस स्टैंड से बस खुलने के बाद पैसेंजर उठाने के लिए रुकती है. मंगलवार को भी बस गोलंबर पर रुकी थी. इसी दौरान गोलंबर पर कुछ युवक बस को आगे बढ़ाने की बात पर ड्राइवर व खलासी से उलझ गये. युवकों ने दोनों से मारपीट भी की. इसके बाद बस वहां से चली गयी. इसी बात को लेकर रात में दो बाइक पर सवार होकर छह युवक वहां पहुंचे. युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हवा में कई राउंड गोली चलायी. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सभी युवक नशे में धुत थे. उन लोगों ने बताया कि बैरिया गोलंबर पर वर्चस्व को लेकर पहले भी गोलीबारी हो चुकी है. बैरिया गोलंबर पर बस लगाने को लेकर बराबर विवाद होता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें