14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी व कोबरा का अभियान

नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी व कोबरा का अभियान -पश्चिम दियारा में दिन-रात कैंप कर नक्सलियों के मांद में घुसे जवान -चुनाव में उपद्रव फैलाने की आशंका को लेकर की जा रही छापेमारी -भारी मात्रा में हथियार, बारूद, लैंडमाइंस का खेप पहुंचने की सूचना पर कार्रवाई -मुजफ्फरपुर के पश्चिम दियारा के साथ सारण व गोपालगंज की […]

नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी व कोबरा का अभियान -पश्चिम दियारा में दिन-रात कैंप कर नक्सलियों के मांद में घुसे जवान -चुनाव में उपद्रव फैलाने की आशंका को लेकर की जा रही छापेमारी -भारी मात्रा में हथियार, बारूद, लैंडमाइंस का खेप पहुंचने की सूचना पर कार्रवाई -मुजफ्फरपुर के पश्चिम दियारा के साथ सारण व गोपालगंज की सीमा पर भी घेराबंदी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के पश्चिम दियारा क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध सघन छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस छापेमारी में कोबरा दस्ता, एसएसबी, एसटीएफ, सीआरपीएफ व पुलिस के जवान शामिल है. पारू, देवरिया व साहेबगंज थाना क्षेत्र के दियारा में यह अभियान चलाया जा रहा है. जंगल से लेकर नदी किनारे तक की तलाश जारी है. सीआरपीएफ के डीआइजी ऑपरेशन केके सिंह व एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ व एसएसबी के अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं. रात में भी टीम के सदस्य दियारा क्षेत्र के जंगल में ही रहकर अभियान चला रहे हैं. यह कार्रवाई विधान सभा चुनाव में उपद्रव फैलाने की नक्सलियों की योजना को लेकर की जा रही है. इस अभियान में छत्तीसगढ़ व झारखंड से भी विशेष प्रशिक्षित दस्ता को बुलाया गया है. विभिन्न खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारी भी क्षेत्र में पहुंचकर अभियान में जुट गए हैं. छापेमारी के लिए नाइट विजन, लैंड माइंस चेक करने की मशीन स्वान दस्ता, मेटल डिटेक्टर व अन्य अत्याधुनिक मशीनें मंगाई गई है. रविवार की देर रात से ही अभियान शुरू किया गया है. पश्चिम दियारा के साथ ही सारण व गोपालगंज के सीमावर्ती इलाकों में नदी के दोनों तरफ सघन छापेमारी चल रही है. बताया तो यह भी जा रहा है कि नक्सलियों के प्रशिक्षण कैंप को भी दस्ता के सदस्यों ने ध्वस्त कर दिया है. दियारा क्षेत्र के जंगल में कई मचान भी मिले, जिसे पर नक्सली रात में शरण लेते थे. बताया जाता है कि 28 अक्टूबर तक यह अभियान जारी रहेगा. विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने सरकार व प्रशासन को पहले ही आगाह कर दिया था कि नक्सली चुनाव में उपद्रव फैलाने के लिए काफी संख्या में लैंडमाइंस बिछा चुके हैं. इसके अलावे हथियारों का बड़ा खेप व विस्फोटक पदार्थ भी मंगाया गया है. इन क्षेत्रों के बाद सीतामढ़ी, शिवहर, मोतीहारी व बेतिया के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अभियान चलाने की योजना है. जानकारी हो कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में नक्सलियों ने चुनाव कराकर लौट रहे पेट्रोलिंग दस्ते को लैंडमाइंस विस्फोट कर देवरिया थाना के मोहम्मदपुर में उड़ा दिया था, जिसमें मजिस्ट्रेट सहित छह लोग शहीद हुए थे. इसको ध्यान में रखते हुए पहले ही सतर्कता बरती जा रही है ताकि इस बार नक्सली चुनाव में कोई उपद्रव नहीं फैला सकें. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने बताया कि मुजफ्फरपुर के दियारा व सारण, गोपालगंज के सीमावर्ती इलाकों में जल, जमीन व जंगल में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें