21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाल फल्मि महोत्सव में जायेगा मुजफ्फरपुर का कन्हैया

अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में जायेगा मुजफ्फरपुर का कन्हैया मिला मौका: -बिहार से हुआ है तीन छात्र व दो छात्राओं का चयन -हैदराबाद में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन -बाल चित्र समिति देगी बच्चों के आने-जाने का खर्च संवाददाता, मुजफ्फरपुर हैदराबाद (तेलंगाना) में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित 19 वें अंतरराष्ट्रीय बाल […]

अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में जायेगा मुजफ्फरपुर का कन्हैया मिला मौका: -बिहार से हुआ है तीन छात्र व दो छात्राओं का चयन -हैदराबाद में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन -बाल चित्र समिति देगी बच्चों के आने-जाने का खर्च संवाददाता, मुजफ्फरपुर हैदराबाद (तेलंगाना) में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित 19 वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में बिहार के पांच छात्र-छात्राओं को शामिल होना है, जिसमें मुजफ्फरपुर के कन्हैया कुमार को भी मौका मिला है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर छात्र को फिल्म महोत्सव में भेजने के लिए निर्धारित समय तक पूरी तैयारी कर लेने को कहा है. आने-जाने का खर्च बाल चित्र समिति-भारत देगी, लेकिन तत्कालिक व्यवस्था राज्य कार्यालय द्वारा की जानी है. बाल फिल्म महोत्सव के लिए राज्य से पांच छात्र-छात्राओं के साथ ही एक शिक्षक-शिक्षिका को भेजा जाना था. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों से पांच-पांच छात्र-छात्राओं व एक-एक शिक्षकों के नाम मांगे थे. इसमें मुजफ्फरपुर से मुशहरी के मध्य विद्यालय दिघड़ा के आठवीं के छात्र कन्हैया कुमार का चयन किया गया है. इसके अलावा शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनैया की आठवीं की छात्रा अनीता कुमारी व मध्य विद्यालय बेलछी की सातवीं की छात्रा रश्मि प्रिया, शेखपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय लोधीपुर के चाैथी के छात्र अभय कुमार तथा किशनगंज जिले के लाइन उर्दू मध्य विद्यालय-किशनगंज के आठवीं के छात्र आसिफ आलम का चयन किया गया है. वहीं महोत्सव में जाने के लिए शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड केजीबीवी मध्य विद्यालय बेलछी की शिक्षिका वाजदा तबस्सुम का चयन किया गया है. इस महोत्सव में राज्य नोडल पदाधिकारी के रूप में एएसपीओ शाहिद मोबीन भाग लेंगे. बीइपी के राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने संबंधित जिलों के डीइओ व डीपीओ को पत्र भेजकर छात्र-छात्राओं को सूचना देेने के साथ ही राज्य नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर निर्धारित तिथि पर पटना जंकशन पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. जिले के पदाधिकारी बच्चों व शिक्षिका को पटना ले जाने व वापस लाने की व्यवस्था करेंगे. इस पर होने वाला व्यय जिला के एमजीटी के टीए-डीए शीर्ष से किया जाएगा. वहीं बाल चित्र समिति हैदराबाद जाने व आने के लिए एसी थ्री टीयर का रेलभाड़ा देगी, लेकिन तत्काल व्यवस्था राज्य कार्यालय द्वारा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें