मुजफ्फरपुर: गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से कम्युनिटी कॉलेज में हमारी चुनाव प्रणाली विषय पर संवाद का आयोजन रविवार को किया गया. मुख्य वक्ता प्रो एमआर काजमी ने कहा, मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है. महिलाएं आगे आ रही हैं. यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत हैं. हमारे देश में बड़ी खासियत है कि संविधान ने चुनाव आयोग की व्यवस्था दी है.
इसके बाद भी सुधार की जरूरत है. कोई भी राजनीतिक दल सुधार के पक्षधर नहीं है. इसी तरह तमाम पार्टियां महिलाओं को समुचित भागीदारी देने के खिलाफ हैं. वक्ताओं ने कहा, मतदाता जागरूकता काफी जरूरी है.
तभी सुधार होगा. महिलाओं का प्रतिनिधित्व हर हाल में बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने की. विषय प्रवेश प्रो के के झा ने किया. संचालन अरविंद वरुण ने किया. स्वागत प्रभात कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अविनाश रंजन ने किया. इस मौके पर डॉ प्रमोद कुमार, रमेश चंद्र, डॉ जय कांत सिंह जय, मधु मंगल ठाकुर, डॉ रत्नेश कुमार, रमण कुमार ने संबोधित किया.