अधूरी पत्रावली आई तो बीइओ पर होगी कार्रवाई वेतन निर्धारण: -दो बार प्रशिक्षण के बाद भी लापरवाही से मुश्किल -विभाग ने सैकड़ों पत्रावली संधारण के लिए लौटाया -डीपीओ ने दी चेतावनी, संधारित करके रखें फाइल संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए विभाग की ओर से सभी बीइओ को दो बार और बीआरसी-सीआरसी के आरपी को एक-एक बार प्रशिक्षण दिलाया, इसके बाद भी निर्धारण के लिए मिलने वाली पत्रावली आधी-अधूरी होने से मुश्किलें बढ़ गई है. पिछले हफ्ते विभिन्न प्रखंडों से आई करीब पांच सौ शिक्षकों की पत्रावली डीपीओ स्थापना कार्यालय ने दुरुस्त करने के लिए वापस लौटा दिए हैं. साथ ही डीपीओ ने चेतावनी दी है कि अगर दुबारा आधी-अधूरी पत्रावली भेजी गई तो संबंधित बीइओ के खिलाफ विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा. शिक्षकों को नया वेतनमान देने का दावा दुर्गा पूजा तक था, लेकिन जो स्थिति दिख रही है उससे दीवाली-छठ तक भी वेतन मिलना आसान नहीं दिख रहा. विभागीय स्तर पर चल रही खींचतान में जिले के करीब 15 हजार शिक्षक उलझे हुए हैं. विभागीय स्तर पर यह तैयारी थी कि जैसे-तैसे वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, वैसे ही भुगतान भी होता रहेगा. लेकिन जिले में भुगतान तो दूर, अभी तक निर्धारण भी शुरू नहीं हो सका है. अधिकारियों ने दबाव बनाया तो विभिन्न प्रखंडों से करीब पांच शिक्षकों की पत्रावली वेतन निर्धारित करके विभाग को भेज दी गई. हालांकि किसी में सेवा पुस्तिका अपडेट नहीं थी, तो कई का फॉरमेट ही गलत ढंग से भरा गया था. ऐसे में विभाग ने सभी पत्रावली संबंधित प्रखंडों को वापस भेज दी है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वेतन निर्धारण के लिए बीइओ को दो बार प्रशिक्षण दिया गया है. आरपी को भी एक बार जानकारी दी गई है. साथ ही बार-बार कहा गया है कि वेतन निर्धारण के लिए सर्विस बुक कंपलीट करके ही भेजें. इसके बाद भी सेवा पुस्तिका संधारण नहीं करके ऐसे ही भेज दे रहे हैं. इस संबंध में बीइओ को पत्र भेज दिए हैं. साथ ही मेल पर भी वेतन निर्धारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों के वेतन निर्धारण से संबंधित फाइल तैयार करके अपने पास ही रखें. चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद उसे मंगाकर विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इससे समय से वेतन भुगतान किया जा सकेगा.
Advertisement
अधूरी पत्रावली आई तो बीइओ पर होगी कार्रवाई
अधूरी पत्रावली आई तो बीइओ पर होगी कार्रवाई वेतन निर्धारण: -दो बार प्रशिक्षण के बाद भी लापरवाही से मुश्किल -विभाग ने सैकड़ों पत्रावली संधारण के लिए लौटाया -डीपीओ ने दी चेतावनी, संधारित करके रखें फाइल संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए विभाग की ओर से सभी बीइओ को दो बार और बीआरसी-सीआरसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement