75 वर्ष में भी नहीं हुई सोलिंग, देंगे नोटा को वोट फोटो कुढ़नी से मामला कुढ़नी प्रखंड के फकुली पंचायत के वार्ड दो कामुखिया व विधायक, बीडीओ व डीएम की भी नजर नहीं पड़ी मिट्टी व सोलिंग के लिए दस बार प्रस्ताव पेशनेताओं ने आश्वासन दिया, वोट लिया, फिर नहीं आया कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरयह कुढ़नी के फकुली गांव का वार्ड नंबर दो है. इस वार्ड में विकास की रौशनी आजतक नहीं पहुंची है. जिंदगी से जुड़ी तमाम बुनियादी सुविधाएं तो दूर, यहां की सड़क पर 75 वर्षों में मिट्टी भराई व सोलिंग तक नहीं हुई है. इस कारण यहां के लोग इस वर्ष नोटा को वोट देने का मन बना रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह सड़क सरकारी नक्शा में है. सरकारी सड़कों की सूची में इसका नाम दर्ज है. फिर भी बरसात में यहां जीवन मुश्किल हो जाता है. इस वार्ड पर पंचायत के मुखिया तो दूर, विधायक, जिला पार्षद, बीडीओ, डीएम, सांसद तक की भी नजर नहीं पड़ी है. फकुली-लालगंज रोड से फकुली-सरैया रोड को छूने वाली इस सड़क और खेत में कोई अंतर नहीं है. जबकि इस सड़क के किनारे करीब तीन सौ से अधिक लोग जीवन बसर करते हैं. स्थानीय उमाशंकर राय बताते हैं कि करीब 10 बार पंचायत की आमसभा के प्रस्ताव में इस सड़क को बनाने का प्रस्ताव दिया गया. हर बार शामिल किया, आश्वासन मिला. लेकिन काम नहीं हो सका. इस बार हमलोगों ने नोटा को वोट करने का मन बना लिया है. यहां लोग आते हैं आश्वासन बड़े-बड़े देते हैं, लेकिन सब जुमला ही साबित हो जाता है. रवींद्र राय इस गांव में चकभट्ठी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति नाम से डेयरी चलते हैं. सुबह में तीन सौ लीटर और शाम में तीन सौ लीटर दूध का संग्रह होता है. इस गांव से फकुली, राममठ, मौना, चकवीर, उफरौल, चिंतामनपुर के लोग दूध पहुंचाने आते हैं. बरसात आने पर लोग कहने लगते हैं हाट पर डेयरी ले चलिए, लेकिन ऐसा कैसे करें. सड़क बन जाती तो कारोबार और बढ़ जाता. लोगों को सुविधा होती. राजेंद्र राय, गणेश राय, सरेंद्र भगत बताते हैं कि सब चुनाव में लोग आता है व वोट लेकर भूल जाता है. मुखिया जी का दर्शन ही नहीं होता है. यहां नेताओं का दर्शन केवल चुनाव में होता है. इस बार सबको सबक सिखायेंगे. इस संबंध में मुखिया प्रमीला देवी का पक्ष लेना चाहा, लेकिन उनका मोबाइल पहुंच से बाहर बता रहा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
75 वर्ष में भी नहीं हुई सोलिंग, देंगे नोटा को वोट
75 वर्ष में भी नहीं हुई सोलिंग, देंगे नोटा को वोट फोटो कुढ़नी से मामला कुढ़नी प्रखंड के फकुली पंचायत के वार्ड दो कामुखिया व विधायक, बीडीओ व डीएम की भी नजर नहीं पड़ी मिट्टी व सोलिंग के लिए दस बार प्रस्ताव पेशनेताओं ने आश्वासन दिया, वोट लिया, फिर नहीं आया कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरयह कुढ़नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement