23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिन में गोलीबारी की सात घटनाएं, गिरफ्तारी नहीं

दस दिन में गोलीबारी की सात घटनाएं, गिरफ्तारी नहीं – लगातार हो रही घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल – एक घटना सुलझी नहीं कि अपराधी दूसरी घटना को दे देते हैं अंजाम – प्राथमिकी दर्ज कर मामले को सुलझा लेने का दावा पर दावा करती है पुलिस सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर दस दिन […]

दस दिन में गोलीबारी की सात घटनाएं, गिरफ्तारी नहीं – लगातार हो रही घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल – एक घटना सुलझी नहीं कि अपराधी दूसरी घटना को दे देते हैं अंजाम – प्राथमिकी दर्ज कर मामले को सुलझा लेने का दावा पर दावा करती है पुलिस सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर दस दिन में अपराधियों ने सात जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस चाहे अपराधियों को गिरफ्त में लेने का लाख दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई यही है कि अबतक हुई गोलीबारी की घटनाओं में एक भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पहली सुलझती नहीं, दूसरी घटना हो जाती पुलिस एक घटना को सुलझाने में ही लगी रहती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. तब पुलिस पहली घटना को छोड़ दूसरी घटना में लग जाती है. लेकिन बेलगाम अपराधी घटना पर घटना को अंजाम दिये जाते हैं और पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले को सुलझा लेने का दावा पर दावा करती रहती है. केस 1 : अक्तूबर 6 को पताही कोल्ड स्टोर के समीप दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने परफेक्ट ऑटो इंजीनियरिंग के मालिक मो इरफान को गोली मार दी. घटना के बाद व्यवसायी इरफान ने पताही गांव में भाग कर अपनी जान बचायी. गांव वालों ने उसे इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. इस घटना में भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. केस 2 : अक्तूबर 9 को सदर थाना के श्रमजीवी नगर में कॉलेजकर्मी राजेंद्र साह के घर में डाका डाल कर करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने उनकी पत्नी पूनम देवी व पुत्र राजा को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. डकैतों ने उनके घर से राजा की पत्नी के गहने, पूनम देवी के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे नगद 12 हजार रुपये, पांच ग्राम सोने की बाली, नाक का बेसर, नथिया, सोने की दो अंगूठी, झुमका, पायल, कपड़े सहित करीब छह लाख के सामान ले गये. कैस 3 : 11 अक्तूबर अहियापुर थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप आपाचे बाइक सवार तीन युवक ने 18 वर्षीय रौशन कुमार को गोली मार दी. गोली रौशन के कमर से छू कर निकल गयी. घायल अवस्था में अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने रौशन को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. रौशन ने राजा, नीरज, मुरारी, पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह व कमलेश सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. केस 4 : 13 अक्तूबर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गुमटी के समीप बाइक से जा रहे 30 रंजीत कुमार को अपराधियों ने लूट के दौरान चाकू मार दी. चाकू मारने के बाद अ पराधी पैसा व गले की चेन लूट ली. युवक के शोर मचाने पर अपराधी फरार हो गये. युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी हालत गंभीर हाते देख पटना रेफर कर दिया. केस 5 : 15 अक्तूबर को अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर के निकट बंधन बैंक के कर्मचारी सुकेश कुमार से अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बैग लूट ली. बैग में छह हजार रुपये व बैंक के जरूरी कागजात व मोबाइल थे. घटना के बाद सुकेश कुमार ने अहियापुर थाना को लूट की सूचना दी. सूचना मिलने पर अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करने में जुट गयी. केस 6 : 15 अक्तूबर को ही अपराधियों ने किराना व्यावसायी संजय कुमार को घर के पास तीन गोली मार बैग लूट ली. वह शेरपुर स्थित अपना किराना दुकान बंद कर घर लोट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों के गोली के शिकार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें