10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आधे शहर में नहीं रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर: आधे शहर की बिजली गुरुवार को गुल रहेगी. एस्सेल कंपनी द्वारा बाउंड्री मीटर लगाने को लेकर सुबह दस से शाम के तीन बजे तक तीन 33 केवीए के फीडर से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इसमें आइडीपीएल बेला, भिखनपुरा व रेलवे फीडर बंद रहेगा. ऐसे में बेला, मुशहरी, खादी भंडार, मिठनपुरा, मिस्कॉट, आमगोला, प्रोफेसर कॉलोनी, […]

मुजफ्फरपुर: आधे शहर की बिजली गुरुवार को गुल रहेगी. एस्सेल कंपनी द्वारा बाउंड्री मीटर लगाने को लेकर सुबह दस से शाम के तीन बजे तक तीन 33 केवीए के फीडर से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इसमें आइडीपीएल बेला, भिखनपुरा व रेलवे फीडर बंद रहेगा.

ऐसे में बेला, मुशहरी, खादी भंडार, मिठनपुरा, मिस्कॉट, आमगोला, प्रोफेसर कॉलोनी, सतपुरा, पानी टंकी चौक, कल्याणी, चतुभरुज स्थान, बनारस बैंक चौक, जेल चौक, मालीघाट, रामदयालु, कच्ची-पक्की, दिघरा, तुर्की आदि इलाके इससे प्रभावित रहेंगे.

इन इलाकों में रहने वाले लोग सुबह दस बजे से पूर्व अपने घरों में पानी स्टॉक करके रख लें और घर में पानी का काम कर लें. फिलहाल शट डाउन के लिए पांच घंटे का समय निर्धारित हुआ है जो थोड़ा बढ़ भी सकता है. बता दें कि एस्सेल कंपनी एक नवंबर से शहर की बिजली अपने हाथों में लेने जा रही है. इसे बिजली लेने से पूर्व सभी क्षेत्रों में बाउंड्री मीटर लगाना था. इस बाउंड्री मीटर के लगने से पता चलेगा कि एस्सेल में एक माह में कितनी बिजली ली और उस अनुपात में राजस्व वसूली की या नहीं. बाउंड्री मीटर नहीं लगाये जाने के कारण ही वह कंपनी अक्तूबर माह में बिजली अपने हाथों में नहीं ले सकी थी.

बुधवार को फुललोड बिजली
बुधवार को दोनों ग्रिड को मिलाकर जिले को 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती रही. मिली जानकारी के मुताबिक रामदयालु ग्रिड से 70 मेगावाट तथा एसकेएमसीएच ग्रिड से 30 मेगावाट बिजली की आपूर्ति थी. दोनों ग्रिड से जुड़े सभी फीडरों द्वारा फुल लोड बिजली ली जा रही थी. इस कारण एक-दो घंटे के लोड शेडिंग पर सभी फीडरों को बिजली आपूर्ति की जाती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें