17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 ड्राम स्पिरिट के साथ धराया

12 ड्राम स्पिरिट के साथ धरायासंवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मारुति वैन से 12 ड्राम स्पिरिट को जब्त किया है. यह स्पिरिट अवैध शराब बनाने के लिये ले जाया जा रहा था. हालांकि, छापेमारी में किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्पिरिट की कीमत पांच लाख रुपये […]

12 ड्राम स्पिरिट के साथ धरायासंवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मारुति वैन से 12 ड्राम स्पिरिट को जब्त किया है. यह स्पिरिट अवैध शराब बनाने के लिये ले जाया जा रहा था. हालांकि, छापेमारी में किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्पिरिट की कीमत पांच लाख रुपये बतायी गयी है. स्पिरिट कारोबारी उपेंद्र सहनी व बिट्टू सहनी का बताया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मारुति वैन पर लाद कर फोरलेन से स्पिरिट ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक ने टीम के साथ फोरलेन पर नाकाबंदी कर दी. नाकाबंदी के दौरान मारुति वैन आते देख सभी सतर्क हो गये. इसी दौरान वैन पर सवार सभी व्यक्ति सड़क पर वैन लगा कर फरार हो गये. टीम ने उन्हें पकड़ना चाहा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा सभी भाग गये. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि वैन को चेक किया गया तो 12 ड्राम में स्पिरिट बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि टीम स्पिरिट ले जाने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में सौरभ कुमार, नील कमल, भिखाड़ी कुमार समेत सैप जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें