17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार संपर्क व सप्तक्रांति की पैंट्रीकार में छापेमारी

मुजफ्फरपुर. पैंट्रीकार इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने रविवार को बिहार संपर्कक्रांति व सप्तक्रांति की पैट्रीकार में छापेमारी की. इस दौरान दोनों ट्रेन की पैंट्रीकार से 52 कार्टून दूसरी कंपनी का पानी बरामद किया गया. साथ ही पैंट्रीकार में गंदगी देख श्री कुमार ने मैनेजर को फटकार लगायी. इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच की रिपोर्ट तैयार कर […]

मुजफ्फरपुर. पैंट्रीकार इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने रविवार को बिहार संपर्कक्रांति व सप्तक्रांति की पैट्रीकार में छापेमारी की. इस दौरान दोनों ट्रेन की पैंट्रीकार से 52 कार्टून दूसरी कंपनी का पानी बरामद किया गया. साथ ही पैंट्रीकार में गंदगी देख श्री कुमार ने मैनेजर को फटकार लगायी. इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच की रिपोर्ट तैयार कर सोनपुर मंडल भेज दी गयी है.

उन्होंने कहा कि सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दोनों ट्रेन में दूसरी कंपनी का पानी बिक रहा है. उन्होंने रविवार को दोनों ट्रेन में छापेमारी करने का निर्देश दिया.

छापेमारी के दौरान बिहार संपर्कक्रांति से 20 कार्टून व सप्तक्रांति सुपर फास्ट से 32 कार्टून दूसरी कंपनी का पानी बरामद हुआ. दोनों ट्रेन में रेलनीर पानी बेचना करना है. उन्होंने कहा कि पानी बोतल के साथ गंदगी पायी गयी. उन्होंने तत्काल सफाई का निर्देश दिया है. छापेमारी की रिपोर्ट तैयार कर मंडल को भेज दी जायेगी. यहां बता दें कि 18 दिनों में चार बार सप्तक्रांति में छापेमारी कर दूसरे कंपनी का पानी बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें