मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज में शाेध करने वालों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा़ भारत सरकार की ओर से मेडिकल काॅलेज में सेंट्रल लैब बनाने के लिए पहल की गयी है़ अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेडिकल काॅलेज में बहुत जल्द सेंट्रल लैब होगा.
इस लैब में सभी विभागों के शोधार्थियों को शोध करने की सुविधा मिलेगी़ मेडिकल काॅलेज में सेंट्रल लैब बनाने के लिए भारत सरकार ने प्रपोजल मांगा है़ काॅलेज प्रशासन ने प्रपोजल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है़ प्रपोजल तैयार होने के बाद सबसे पहले इसे बिहार शासन को भेजा जायेगा. शासन से अनुमोदित होने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए भारत सरकार को भेजा जायेगा.
एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि भारत सरकार की ओर से सेंट्रल लैब बनाया जाना है, जिसकी तैयारी की जा रही है़ उन्होंने कहा कि इस लैब के बनने के बाद मेडिकल काॅलेज में शोध करने वालों को बहुत लाभ होगा़ इसके साथ ही मेडिकल काॅलेज के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि होगी.