हादसा टला, बाल-बाल बची पवन एक्सप्रेसउखड़ी पटरी पर दौड़ी ट्रेन रेल यात्रियों के शोर मचाने पर रुकी ट्रेन 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी ट्रेन से उतर कर भागे यात्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपवन एक्सप्रेस बुधवार को जंकशन पर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. उस वक्त ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे. स्टेशन प्रबंधक समेत रेलवे के कर्मचारी ने आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाया. ट्रेन के रुकते ही यात्री बोगी से उतर कर इधर-उधर भागने लगे. 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी. रेल पुलिस ने यात्रियों को समझा कर शांत किया. इसके बाद यात्री ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन करीब आधा घंटा विलंब से स्टेशन से खुली. जानकारी के अनुसार, जंकशन के पास लाइन नंबर तीन को उखाड़ कर ठीक किया जा रहा था. इसी दौरान पवन एक्सप्रेस को यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर संटिंग करने के लिए परिचालन विभाग से सूचना जारी कर दी गयी. सूचना मिलने के बाद लोको पायलट यार्ड से पवन एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगाने के लिए बढ़ा दिया. पटरी संख्या तीन पर कार्य कर रहे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को लगा कि ट्रेन चार नंबर प्लेटफॉर्म पर जायेगी. लेकिन ट्रेन तीन नंबर लाइन पर संटिंग होने लगी. ट्रेन पर सवार यात्रियों ने पटरी उखड़ा देखा. यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यात्रियों के शोर सुन क्रू लॉबी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार व डिप्टी स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के अन्य कर्मचारी अपने चैंबर से ट्रेन रुकवाने के लिए दौड़े. आनन-फानन में पवन एक्सप्रेस को ओवर ब्रिज के समीप रुकवाने के लिए लोको पायलट को कहा गया. लोको पायलट जब तक ट्रेन रोकता, ट्रेन उखड़ी पटरी के समीप पहुंच गयी. इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका. ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से नीचे उतर इधर-उधर भागने लगे. इस बीच रेल पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. रेल पुलिस ने यात्रियों को ट्रेन में बैठाया. बयान
BREAKING NEWS
Advertisement
हादसा टला, बाल-बाल बची पवन एक्सप्रेस
हादसा टला, बाल-बाल बची पवन एक्सप्रेसउखड़ी पटरी पर दौड़ी ट्रेन रेल यात्रियों के शोर मचाने पर रुकी ट्रेन 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी ट्रेन से उतर कर भागे यात्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपवन एक्सप्रेस बुधवार को जंकशन पर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. उस वक्त ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे. स्टेशन प्रबंधक समेत रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement