मुजफ्फरपुर. पटना एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-शिवहर, सीतामढ़ी व पूर्वी चंपारण में कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तरियानी थाना क्षेत्र से दो हार्ड कोर नक्सली को गिरफ्तार किया. जिसमें सियाराम सहनी भी शामिल होने की बात सामने आयी है.
गिरफ्तार करने के बाद दोनों नक्सली को तरियानी थाने पर लाकर पूछताछ की गयी. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार नक्सयलियों की सूचना पर अन्य नक्सली को गिरफ्तार कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पटना एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि चुनाव में उपद्रव फैलाने को लेकर बड़ी संख्या में नक्सली हथियारों के खेप के साथ पहुंच चुके है. जिस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिये वगैर छापेमारी कर दोनों नक्सली को गिरफ्तार किया.