मां के जयकारे के साथ भक्तों ने निकाली कलश यात्रा – महामाया स्थान मैदापुर चौबे से होते हुए बाजितपुर गांव तक गई कलश यात्रा संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मां के जयकारे के साथ भक्तों ने धूमधाम से महामाया स्थान मैदापुर चौबे से मां की कलश यात्रा निकाली. इस बीच छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद भक्तों की भीड़ कलश में पानी भरते हुए फिर से मां के स्थान पर पहुंचकर कलश को विधि विधान पूर्वक रखा. कलश रखने के बाद आचार्य सुद्धिष्ट पाठक ने मां के भक्तों को विधिवत पूजा पाठ का ज्ञान दिया. कहा कि नवरात्र में मां की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. नवरात्र में मां की विशेष कृपा अपने भक्तों पर करती है. कलश स्थापना के बारे में बताया कि नवरात्र में कलश स्थापना बेहद शुभ है. ऐसा संजोग इस बार है कि पूरे दिन कभी भी कलश स्थापना किया जा सकता है. इसके बाद भक्तों ने माता के जयकारे लगाकर गांव को पूरी तरह से भक्तिमय कर दिया. कलश यात्रा के दौरान भी भक्तों का रेला मां जयकारा लगाता हुआ नजर आया. इस दौरान पूजा अध्यक्ष राम किशुन शाह, पूजा समिति के सदस्य राजीव कुमार पांडेय, लक्ष्मण पांडेय, श्यामनंदन शाह, उप मुखिया अशोक कुमार, उदय रजक, डॉ. अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां के जयकारे के साथ भक्तों ने निकाली कलश यात्रा –
मां के जयकारे के साथ भक्तों ने निकाली कलश यात्रा – महामाया स्थान मैदापुर चौबे से होते हुए बाजितपुर गांव तक गई कलश यात्रा संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मां के जयकारे के साथ भक्तों ने धूमधाम से महामाया स्थान मैदापुर चौबे से मां की कलश यात्रा निकाली. इस बीच छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने कलश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement