पुलिस सुरक्षित नहीं तो आदमी कैसे रहेगा सुरक्षितप्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोले रेल मंत्री सुरेश प्रभु – कहा, अबतक की सरकारों ने बिहार के विकास के बारे में नहीं सोचा- बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो अच्छी शिक्षा व रोजगार मिलेगा : साध्वी
मुजफ्फरपुर : आजादी तो मिल गयी, लेकिन सपने पूरे नहीं हो सके. देश के राज्यों का जो विकास होना चाहिए था, वह हो नहीं पाया. एक मौका मिला है, उसे जाने मत दीजिए.
अब तक जितनी भी सरकारों ने राज किया है, उन्होंने बिहार के बारे में नहीं सोचा. पहली हरित क्रांति लाने वाला प्रदेश बिहार होता, पर ऐसा नहीं हो सका. हरित क्रांति सबसे पहले हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आयी. बिहार के लोगों ने इन राज्यों पर जाकर खून-पसीने से सींचने का काम किया है.
कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है. यहां पर पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. ये बातें रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. रेल मंत्री ने कहा कि बिहार का पानी बिहार में रहे, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोचा है.
आज तक किसी भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. यहां के किसानों को बाहर न जाना पड़े, इसके लिए पूरी तरह से केंद्र की सरकार बिहार के साथ है. जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. भारत के विकास की तुलना अगर हम चीन व दक्षिण कोरिया से करें तो वे हमसे आगे हैं.
इसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. देश की आजादी के बाद से ही वह सत्ता में रही है, लेकिन उसने देश के लिए क्या किया, यह सबके सामने है. कहा, हम भारत माता की संतान हैं और देश के 29 राज्य भारत माता के पुत्र हैं.
अगर पुत्र सुखी नहीं रहेगा तो मां कैसे सुखी रह सकती है? उन्होंने बीजेपी सरकार की मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री के विकास रोल मॉडल को बताया. कहा, अच्छी सरकार न होने से बिहार का विकास नहीं हो सका. बिहार को विकसित किये बिना हमारा सपना पूरा नहीं हो सकता. कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि यहां दिनदहाड़े पुलिस वाले को मार दिया जाता है. आम आदमी का क्या हाल होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है.
साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार बहुत पिछड़ा है. विकास के लिए किसी भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आज भी अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को बिहार से बाहर भेजना पड़ता है. इसकी वजह से बिहार का पैसा भी बाहर ही खर्च होता है. इसे बदलने का समय आ गया है.
बिहार में बीजेपी की सरकार होगी तो अच्छी शिक्षा व रोजगार मिलेगा. यहां के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार में हमारी सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. कहा, परशुराम ने अन्याय से लड़ने के लिए हथियार उठाया था. इसलिए आप भी अच्छी सत्ता के लिए अपने वोटों की ताकत को समझें. आप लोग प्रबुद्ध वर्ग के लोग हैं.
आप को ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है. बस दो घंटे का समय दीजिए और लोगों से मिलिए. सम्मेलन को सांसद अजय निषाद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह, विनीता देवी आदि मौजूद रही.