36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विधायक वीणा व अशोक सहित 31 ने किया नामांकन

विधायक वीणा व अशोक सहित 31 ने किया नामांकनपटना के ध्यानार्थ- – छह दिनों में 11 विस सीटों के लिए कुल 141 नामांकन- पहले दिन 14, दूसरे दिन 16, तीसरे दिन 25, चौथे दिन 16 व 5वें दिन 39 ने दाखिल किया पर्चा संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के छठे दिन […]

विधायक वीणा व अशोक सहित 31 ने किया नामांकनपटना के ध्यानार्थ- – छह दिनों में 11 विस सीटों के लिए कुल 141 नामांकन- पहले दिन 14, दूसरे दिन 16, तीसरे दिन 25, चौथे दिन 16 व 5वें दिन 39 ने दाखिल किया पर्चा संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के छठे दिन मंगलवार को 11 विधानसभा क्षेत्रों से 31 प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया. इसमें विधायक वीणा देवी, विधायक अशोक कुमार सिंह, अर्जुन राम व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु शामिल हैं. विधायक वीणा देवी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप गायघाट विस से, विधायक अशोक कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में पारू से, अर्जुन राम ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में सकरा से तथा अनिल कुमार साधु ने बोचहां विस से पर्चा दाखिल किया. वहीं बोचहां विस से बहुजन मुक्ति पार्टी से जयनाथ राम, सकलोपा से दीपलाल राम, राष्ट्रीय समानता दल से प्रमोद कुमार पंकज, निर्दलीय सुनीता कुमार, साहेबगंज विस से भारतीय जनहित दल के प्रमोद कुमार, बरूराज विस से सपा प्रत्याशी अजय कुमार, नगर विस से नेशनल जनता पार्टी (आइ) के अमन कुमार, निर्दलीय देवानंद सिंह, औराई विस से एनसीपी के असगर हसन, आप और हम पार्टी से मुजफ्फरपुर हसनैन, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक के रवींद्र कुमार, सकरा विस से आप और हम पार्टी से डॉ अभय कुमार, बसपा से शंकर राम, बहुजन मुक्ति पार्टी से समता प्रकाश भारती, मीनापुर विस से निर्दलीय कलीमा खातून, निर्दलीय राकेश कुमार, नेशनल लोकमत पार्टी से गुलाम मुस्तफा अंसारी, कांटी विस से राष्ट्रीय समानता दल के मो हसीब, बहुजन मुक्ति पार्टी से लड‍्डू सहनी, जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से अनिल कुमार राय, गायघाट विस से भारतीय जनहित दल से कामेश्वर ठाकुर, पारू विस से सपा प्रत्याशी आलोक कुमार, कुढ़नी विस से निर्दलीय संतोष कुमार, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से संजय ठाकुर, निर्दलीय वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरेंद्र कुमार विश्वास, बसपा से उत्तम पांडे व सपा से मृत्युंजय कुमार ने पर्चा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें