एसकेएमसीएच में दवाओं की कल्लित दूर, मरीजों को राहत

एसकेएमसीएच में दवाओं की किल्लत दूर, मरीजों को राहतलोकल निविदा से की गयी आवश्यक दवाओं की खरीददारीमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में लोकल निविदा से दवाओं की खरीदारी की गयी है. इससे मरीजों को कुछ राहत मिलेगी. बीएमआइसीएल द्वारा दवाओं की उपलब्धता में देरी होने पर एसकेएमसीएच प्रबंधन ने लोकल निविदा के माध्यम से आवश्यक दवाओं की खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 7:10 PM

एसकेएमसीएच में दवाओं की किल्लत दूर, मरीजों को राहतलोकल निविदा से की गयी आवश्यक दवाओं की खरीददारीमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में लोकल निविदा से दवाओं की खरीदारी की गयी है. इससे मरीजों को कुछ राहत मिलेगी. बीएमआइसीएल द्वारा दवाओं की उपलब्धता में देरी होने पर एसकेएमसीएच प्रबंधन ने लोकल निविदा के माध्यम से आवश्यक दवाओं की खरीदारी की है. दवाएं उपलब्ध होने से अब मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदनी होगी. एसकेएमसीएच में दवाओं की खरीद होने के बाद सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से एंटिबायोटिक, एनलजेसिक, डेक्सरोज, डाइजीपाम समेत अन्य की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा दी गयी है. अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने कहा कि इधर कई दिनों से मरीजों को आवश्यक दवाएं बाहर से खरीदने की जानकारी मिली़ इसके बाद दवाओं की उपलब्धता के लिए बीएमआइसीएल से बात की गयी, तो चुनाव बाद दवा उपलब्ध कराने की बात कही. मरीजों की परेशानी को देखते हुए लोकल निविदा के माध्यम से आवश्यक दवाओं की खरीद की गयी है. वार्ड इंचार्ज भी डाॅक्टरों को देंगे दवाओं की उपलब्धता की जानकारीएसकेएमसीएच में मरीजों को बाहर की दवा नहीं खरीदनी पड़े, इसके लिए वार्ड इंचार्ज को जिम्मेदारी दी गयी है़ वार्ड इंचार्ज दवाओं की उपलब्धता के बारे में डाॅक्टरों को जानकारी देंगे. ताकि मरीजों को वही दवा डाॅक्टर लिखेंगे, जो अस्पताल में उपलब्ध है़ बता दें कि आउटडोर में उपलब्ध दवाओं की जानकारी सभी चिकित्सकों को पहले ही दी जाती है. इंडोर की जानकारी वार्ड इंचार्ज, विभागाध्यक्ष एवं यूनिट इंचार्ज के पास होती है़ एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने वार्ड इंचार्जों को दवाओं की उपलब्धता की जानकारी डाॅक्टरों को देने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version