17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में नहीं है बुनियादी सुविधाएं

सरकारी स्कूलों में नहीं है बुनियादी सुविधाएं -बेहतरी को हर साल खर्च करते हैं करोड़ाें रुपये -शौचालय व पीने का साफ पानी भी उपलब्ध नहीं -54 फीसदी विद्यालयों में नहीं बनी चहारदीवारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन आज भी जिले में सैकड़ों स्कूल […]

सरकारी स्कूलों में नहीं है बुनियादी सुविधाएं -बेहतरी को हर साल खर्च करते हैं करोड़ाें रुपये -शौचालय व पीने का साफ पानी भी उपलब्ध नहीं -54 फीसदी विद्यालयों में नहीं बनी चहारदीवारी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन आज भी जिले में सैकड़ों स्कूल बदहाल है. उंगली पर गिनने लायक भी ऐसे स्कूल नहीं मिलेंगे, एक साथ सभी बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त दिखे. भवन, चहारदीवारी व खेल मैदान की स्थिति सबसे खराब है, जबकि शौचालय व शुद्ध पेयजल भी बदहाली में है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में 3339 विद्यालय है. इसमें 3326 विद्यालयों में प्राथमिक स्तर यानि वर्ग एक से पांच तक की कक्षाएं चलती है. वहीं 1619 विद्यालयों में उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं चलती हैं. कुल 3060 सरकारी स्कूल है, जिसमें प्राथमिक स्तर के 3053 है. उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों की संख्या 1385 है. इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही शैक्षिक स्थिति भी ठीक नहीं है. सैकड़ों स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुसार न तो शिक्षकों की तैनाती है, न ही प्रधानाध्यापक तैनात किये गये हैं. सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति- मानक उपलब्ध है नहीं है भवन 2877 183 कार्यालय-एचएम कक्ष 989 2071 शिक्षक के लिए वर्ग कक्ष 440 2620 रैंप 2177 883 बालकों के लिए शौचालय 2413 637 बालिका शौचालय 2513 542पानी की सुविधा 2908 152 रसोई कक्ष 2079 908 चहारदीवारी 1390 1670 खेल का मैदान 1430 1630 नोट: आरटीइ एक्ट के तहत मानदंडों पर आधारित यू-डायस 2014-15 की रिपोर्ट।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें