मुजफ्फरपुर : डेंगू से पीड़ित दो युवकों को इलाज के लिए रविवार को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. दोनों युवकों का इलाज बेतिया के अस्पताल में चल रहा था. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
पीड़ित युवक बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के फुलझरिया गांव के नथु प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद (20) व विप्तदारी साह के पुत्र उपेंद्र कुमार (17) है. उनके परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह से उनका इलाज बेतिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. वहां की जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव पाया गया.
प्लेटलेट की कमी के कारण बेतिया में इलाज कर रहे डॉक्टरों बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने दोनों युवकों में के प्लेटलेट्स में कमी पायी है. इसके कारण उन्हें ब्लड चढ़ाना होगा. उनके एलिजा की पुन: जांच करायी जायेगी.