10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबीसी के चक्कर मे फंसा सिवाइपट्टी का दुष्यंत

केबीसी के चक्कर मे फंसा सिवाइपट्टी का दुष्यंतदास हजार गंवाने के बाद भी है तीन लाख नगद व तीस हजार के मोबाइल का इंतजारअब ओझा कह रहा है जरूर आयेगा चेकफोटो प्रतिनिधि, मीनापुरविज्ञापन पढ़कर केबीसी में फोन करने वाला सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के करचौलिया गांव का दुष्यंत कुमार करोड़पति तो नही बन सका, लेकिन उसे […]

केबीसी के चक्कर मे फंसा सिवाइपट्टी का दुष्यंतदास हजार गंवाने के बाद भी है तीन लाख नगद व तीस हजार के मोबाइल का इंतजारअब ओझा कह रहा है जरूर आयेगा चेकफोटो प्रतिनिधि, मीनापुरविज्ञापन पढ़कर केबीसी में फोन करने वाला सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के करचौलिया गांव का दुष्यंत कुमार करोड़पति तो नही बन सका, लेकिन उसे हजारों रुपये का चूना जरूर लग गया है. धरीक्षण प्रसाद का पुत्र दुष्यंत कुमार टेंगरारी हाई स्कूल मे दसंवीं का छात्र है. उसने अखबार मे कौन बनेगा करोड़पति विज्ञापन पढ़ा. आसान सा प्रश्न देखकर वह रुपये जीतने की लालच मे आ गया. छह माह पूर्व उसने दिये गये नंबर पर कॉल किया. उससे सवाल पूछा गया कि बजरंगी भाइजान फिल्म का अभिनेता कौन है. दुष्यंत ने कहा कि सलमान खान. एक माह बाद दुष्यंत को फोन आया कि आप विजेता बन गये हो. सबसे पहले आपको तीन लाख रुपये का चेक व तीस हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोन भेजा जा रहा है. इसके लिए दुष्यंत को एनएफटी चार्ज दो हजार रुपये दिये गये एकाउंट पर जमा करने को कहा गया. लालच में उसने पैसे जमा कर दिये. कुछ दिन बाद खाता अपग्रेड करने के लिए तीन हजार रुपये जमा करने को कहा गया. दुष्यंत अपने पिता से पैसे लेकर भेजता रहा. फोन करने वाले को उसने इलाहाबाद बैंक बनघारा का अपना बैंक एकाउंट नंबर भी दे दिया. तीन माह बाद उसके घर पर चतुरसी डाकघर से पार्सल पहुंचा. उसने 5250 रुपये देकर वह पार्सल छुड़ा लिया. लेकिन डब्बा खोलते ही वह मानो मुंह के बल गिरा. तीन लाख के चेक व बेशकीमती मोबाइल की जगह उसमें से एक कागज निकला. उस कागज पर लिखा था कि जो पार्सल आपको भेजा गया है वो पता कंफर्म करने के लिए था. वरना समान दूसरे के नाम से चला जाता. आपका पता वेरिफिकेशन किया गया है. एक सप्ताह के भीतर सामान चला जायेगा. किंतु दो माह बीतने के बाद भी उसे चेक नहीं मिला है. मोबाइल पर जिस आदमी से दुष्यंत की बात हो रही है, वह खाता पर तीन हजार रुपये और जमा करने को बोल रहा है. दुष्यंत अब ठगा महसूस कर रहा है. वह कहता है कि केबीसी के नाम पर उसे ने उसका आर्थिक दोहन किया है. हालांकि अब वह एक ओझा के चक्कर में आ गया है. उस ओझा ने कहा है कि उसके नाम का चेक जरूर आयेगा. जन कल्याण संघर्ष मोरचा का विस्तारमीनापुर. रामनगर गांव मे गुरुवार को जन कल्याण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष अमित साह ने किया. दीपेंद्र कुमार सिंह,राजेश कुशवाहा, अवध किशोर गुप्ता, उपमुखिया राजकिशोर साह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. बैठक मे सर्वसम्मति से राजेश कुशवाहा को प्रदेश सचिव, पंकज कुमार गुप्ता व अवध किशोर गुप्ता को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. जबकि दीपेंद्र कुमार सिंह को कुढ़नी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. धर्मेंद्र चौधरी को पैगंबरपुर पंचायत का अध्यक्ष, रंजीत चौधरी को सचिव व रमण दास को नोनीमल पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें