14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी के लिए 51 पेज का प्लान

छह बिंदुओं पर विकास देवेश कुमार मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 51 पेज का प्लान बनाया गया है. इसे आलिया कंसल्टिंग एजेंसी ने नगर निगम को सौप दिया है. इसमें संभावित नक्शा भी शामिल है. प्लान पुराने शहर को लेकर है. इसमें छह बिंदुओं पर जोर दिया गया है. इन्हीं के तहत […]

छह बिंदुओं पर विकास
देवेश कुमार
मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 51 पेज का प्लान बनाया गया है. इसे आलिया कंसल्टिंग एजेंसी ने नगर निगम को सौप दिया है. इसमें संभावित नक्शा भी शामिल है. प्लान पुराने शहर को लेकर है. इसमें छह बिंदुओं पर जोर दिया गया है. इन्हीं के तहत शहर का विकास किया जायेगा. ये कवायद शहर को देश के 20 पहले स्मार्ट शहरों में लाने के लिए की जा रही है. इसमें विश्व के छह प्रमुख शहरों का उदाहरण भी दिया गया है, जिनमें एम्सटर्डम, फिलिपींस का नागा, कैलीफोर्निया, सिडनी, स्टॉकहोम व वार्सिलोना शामिल हैं.
ट्रैफिक व ड्रेनेज पर सबसे ज्यादा जोर
प्लान में ट्रैफिक व ड्रेनेज सिस्टम पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है. सुगम ट्रैफिक सिस्टम कैसे बने, इसके लिए इससे जुड़े एक-एक बिंदु पर प्लानिंग की गयी है. शहर की सड़कों के चौड़ीकरण व समतल करने की योजना है.
सड़क किनारे से अतिक्रमण, बिजली व टेलीफोन के पोल हटाने के साथ दोनों किनारे फुटपाथ के निर्माण की प्लानिंग है. आवश्यकता के अनुसार कॉमर्शियल व भीड़भाड़ वाले इलाके (सुतापट्टी, सरैयागंज टावर व कलमबाग चौक) में फ्लाइओवर बनाने की भी योजना है. इसके अलावा शहर के लोगों की जो मूलभूत समस्याएं हैं, उस पर जोर दिया गया है. प्रथम फेज में शत-प्रतिशत शहर की सफाई, कचरा प्रबंधन के लिए ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज व 24 घंटे शुद्ध पेयजल आपूर्ति की बात लिखी गयी है.
व्यावसायिक इलाके चिह्नित
एजेंसी ने स्मार्ट सिटी के संभावित नक्शा में शहर के व्यावसायिक इलाके को चिह्नित किया है. इसमें बेला इंडस्ट्री स्टेट एंड एरिया, सरैयागंज, सुतापट्टी, मोतीझील, जिला परिषद मॉर्केट जूरन छपरा, इमलीचट्टी, अघोरिया बाजार, जुब्बा सहनी पार्क मिठनपुरा का इलाका, लक्ष्मी चौक, कल्याणी चौक, कलमबाग चौक, भगवानपुर से मिठनपुरा चौक का इलाका, चांदनी चौक व बैरिया बस स्टैंड व आसपास का इलाका शामिल है. इन इलाके के विकास को लेकर नये सिरे से प्लानिंग की गयी है.
कलमबाग पर्यटन हब बनेगा
पर्यटन के लिए भगवानपुर से लेकर मिठनपुरा चौक तक का इलाके को बेहतर बताया गया है. इसमें सबसे ज्यादा जोर कलमबाग चौक, बीयू कैंपस, एलएस कॉलेज के आसपास के इलाके पर है. इन इलाके के री-डेवलप करने का प्लान है. प्लान में लिखा गया है कि शहर में अभी अच्छे होटलों की कमी है. इस वजह से फाइव स्टार होटल बनाने की भी प्लानिंग है. शहर में जगह-जगह एलइडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रमुख स्थानों से लेकर वहां पहुंचने तक की जानकारियां 24 घंटे फ्लैश होती रहेगी.
धार्मिक स्थलों का होगा विकास
एजेंसी ने स्मार्ट सिटी के लिए चार प्रमुख ऐसे धार्मिक स्थानों को चिह्नित किया है, जहां प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग सुबह-शाम एकत्रित होते हैं. इनमें बाबा गरीबनाथ मंदिर, चतुर्भुज स्थान मंदिर, देवी मंदिर व दाता कंबल साह मजार शामिल हैं. इन चारों स्थलों के विकास की प्लानिंग की गयी है.
बंद इडस्ट्री के चालू होने से मिलेंगे रोजगार. बेरोजगार युवाओं के नौकरी देने के लिए भी स्मार्ट सिटी में प्लान है. इसके लिए प्रमुख पांच इंडस्ट्री को चिह्नित किया गया है. इसमें कई ऐसी फैक्टरी शामिल हैं, जो बंद हैं. एजेंसी ने कहा कि यदि इन इंडस्ट्री व फैक्टरी का विकास होता है, तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है. इनमें भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स, चमड़ा फैक्ट्री व आइडीपीएल का नाम प्रमुख है. इसके अलावा कांटी थर्मल स्टेशन व सुधा डेयरी के विस्तार की भी बात है.
थियेटर को मिलेगा बढ़ावा. स्मार्ट सिटी में रहनेवाले लोगों ने मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है. इसके तहत थियेटर को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. इसके अलावा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में लिखा गया है, जिनका आयोजन सप्ताहांत में किया जाये, ताकि लोग इनका आनंद उठा सकें.
बच्चों के लिए विशेष इंतजाम
प्लान में बच्चों के लिए विशेष इंतजाम की बात कही गयी है. इसमें विभिन्न तरह से आयोजनों की बात कही गयी है. जैसे ड्राइंग कंपटीशन, कार्यशाला का आयोजन. इसके जरिये बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके. साथ ही उनके खेलने के लिए स्केटिव, प्ले एरिया को चिह्नित करने की भी योजना है. सप्ताह में छुट्टियों को दिन ऐसी सड़क को चिह्नित करने की भी बात कही गयी है, जिस पर सिर्फ लोग पैदल चल सकें.
500 एकड़ चिह्नित नहीं
स्मार्ट सिटी के लिए ग्रीन फिल्ड एरिया व 500 एकड़ का जो प्लॉट चिह्नित कर नये तरीके से शहर को बसाना है, इन जगहों को एजेंसी चिह्नित नहीं कर पायी है. इन काम को शहर के लोगों, जनप्रतिनिधि, नगर निगम के मेयर व पार्षदों के ऊपर छोड़ दिया गया है. इसे अक्तूबर माह में हर हाल में पूरा करने की कार्य योजना है.
नक्शे के महत्वपूर्ण बिंदु
शहर में बनने वाले प्लाइओवर का सीधा जुड़ाव एनएच से हो.
नाला, बिजली व टेलीफोन के तार अंडरग्राउंड हो.
शहर के चारों ओर आठ लेन का रिंग रोड बनाने की योजना
सड़कों के किनारे फुटपाथ व साइकिल लेन बनाने की योजना
शहर में विभिन्न स्थानों पर सुविधा संपन्न पार्क बनाने का प्लान
18 स्थानों परआधुनिक सुविधाओं से लैस पार्किंग का निर्माण
एलइडी लाइट व डिसप्ले बोर्ड से ट्रैफिक कंट्रोल की योजना
शहर में हाइटेक ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाने की प्लान
सुरक्षा के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना
एयर कंडीशनर व डबल डेकर सिटी बस चलाने की प्लान
नगर निगम के सभी गाडियों में लगेगा जीपीएस सिस्टम
वाई-फाई से लैस होगा पूरा शहर, डेवलप होंगे ट्रैफिक एप
लोगों को लुभाने के लिए बनेगा त्योहारों का कैलेंडर
स्मार्ट सिटी के प्लान में पारंपरिक त्योहारों को शामिल किया गया है. इनमें छठ पूजा, दुर्गा पूजा व महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों को शामिल किया गया है. इनका कैलेंडर तैयार किया जायेगा, जब ये त्योहार आयेंगे. उस समय अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने की योजना बनायी जायेगी, ताकि शहर की आय बढे.
मोतीझील तालाब में चलेगी बोट . प्लान के मुताबिक शहर के हृदय स्थली मोतीझील के तालाब में वोट चलाने की योजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा सके. इसके अलावा शहर के अन्य तालाबों व बूढ़ी गंडक नदी में वोटिंग व अन्य चीजों को बढ़ावा देने की बात प्लान में लिखी गयी है. ताकि इन जगहों पर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
धार्मिक मेलों को आयोजन पर जोर
शहर में होनेवाले विभिन्न धार्मिक जलसों पर लगनेवाले मेलों को संगठित करने की बात भी कही गयी है. इसके लिए विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों की मदद लेने की बात प्लान में है, ताकि मेलों को बेहतर तरीके से लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें