7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइनमैन को बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर:एस्सेल के विद्युत व्यवस्था ऐसी है कि फॉल्ट ठीक करने में 18 से 24 घंटे लग जाते हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा होना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में हुआ. एसडीओ निरंजन महतो के घर में लगी डीटी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. […]

मुजफ्फरपुर:एस्सेल के विद्युत व्यवस्था ऐसी है कि फॉल्ट ठीक करने में 18 से 24 घंटे लग जाते हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा होना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में हुआ. एसडीओ निरंजन महतो के घर में लगी डीटी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी थी. लोगों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग से की. लेकिन शिकायत के 15 घंटे बाद ठीक करने पहुंचे लाइन मैन की बातों से लोग भड़क गये. लोगों ने लाइन मैन के साथ हाथापाई की. उसे बंधक बना लिया. साथ ही हंगामा करने लगे. लोग एसकेएमसीएच के एरिया मैनेजर की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे थे. जेइ के लिखित आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
स्थानीय राम किशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजू कुमार, नीरज कुमार का आरोप था कि एस्सेल की विद्युत व्यवस्था एकदम चौपट है. फॉल्ट ठीक करने के लिए लाइन मैन को कई बार फोन किया गया. लेकिन लाइन मैन 18 घंटे बाद पहुंचा. लाइन मैन ने कहा, हमको बार-बार फोन करने के बजाय अधिकारियों को फोन करिये. इसके बाद एरिया मैनेजर दिवाकर कुमार को फोन किया गया. उन्होंने भी बात अनसुनी कर दी. तब लोगों ने इसे बंधक बना लिया. विरोध करने पर हाथापाई हो गयी. आक्रोशित लोगों ने कहा, अपने पदाधिकारियों को बुलायो तब छोड़ेंगे. इसके बाद जेई को मौके पर बुलाया गया. जेई दिलीप कुमार ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि बार-बार फेज उड़ने व लो-हाइ वोल्टेज की समस्या दो दिनों में दूर करेंगे. लोड की जांच कर कार्रवाई करेंगे. तब लोग मान गये.
मिथिला विवि के सेवानिवृत्त प्राध्यापक राम किशाेर सिंह का आरोप है कि एक माह में बिजली नौ हजार रुपये आया है. जबकि पंखा, बल्ब, टेलीविजन, पानी का मोटर ही चलता है. विजय कुमार सिंह का आरोप है कि दो माह का बिजली बिल एक साथ देता है. उसमें भी फाइन जोड़ कर पैसा ले लेता है. सहवाजपुर में गुरुवार की नौ बजे रात में फेज उड़ गया. उसे 17 घंटे बाद शुक्रवार को ठीक किया. मुरादपुर में दिन में चार बार फेज उड़ जाता है़, डीटी बॉक्स में आग लग जाता है. शिकायत पर वरीय अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें